/mayapuri/media/post_banners/6b2f76a1b89eecef9de0703dc6639910a96a75e21ca4d5f8329d7dcd256ecd6b.jpg)
हम सभी लक्जरी लाइफ स्टाइल के बारे में बात करते हैं और उसे जीना भी चाहते है आज की ज़िन्दगी में काफी भाग दौड़ मची है सब लोग चाहते है की सबके पास अपनी गाड़ी हो जिसमे वो कहीं भी आ जा सकें लेकिन बॉलीवुड लक्ज़री लाइफ स्टाइल के एक दुसरे ही लेवल में पहुँच गया है जी हाँ आज हम बात करेंगे बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ स्टाइल के नेक्स्ट लेवल की। बॉलीवुड के सितारों में बड़ी बड़ी महंगी गाड़ियाँ तो आम बात है क्योंकि कुछ ऐसे सितारे है जिनके महंगी गाड़ियों के साथ साथ खुद के प्राइवेट जेट भी है जिसमे वह कहीं कभी भी आ जा सकते है और कईं बार वो इन प्राइवेट जेट में घुमते भी नजर आते है आई देखते है की कोन कोन है वे सुपरस्टार जिनके पास है खुद के प्राइवेट जेट सबसे पहले बात करते है बॉलीवुड के शंशाह यानी अमिताभ बच्चन.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के बिग बी के स्टाइल की कोई सीमा नहीं है और जब वह अपने अपने प्राइवेट जेट की उड़ान भरने के लिए उस पर चढ़ते है तो काफी शानदार लगते है और वह अपनी यात्रा की के बारे मे सोशल मीडिया पर पह शेयर करते रहते है चाहे वो अच्छी हो या बुरी।/mayapuri/media/post_attachments/4afa3348cb5c79b1d781ffa037b88ad3e3a045f1b795781cb322169756b82652.jpg)
शाहरुख़ खान
बॉलीवुड के किंग खान अपना जीवन एक राजा की तरह जीना पसंद करते है। उनके पास अपना खुद का  प्राइवेट जेट है। जिसे वह सिर्फ विशेष रूप से ही इस्तेमाल करते है जेसे कि जब उन्हे अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जाना होता है तो वह इसका प्रयोग करते है वेसे तो शाहरुख़ निश्चित रूप से एक परिवारीक आदमी है और वह अपने परिवार की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकते है।/mayapuri/media/post_attachments/65e97f5899decc977ab0df78a891bc5513a5efbb6a8915c102aa34fe9f245e97.jpg)
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के बिना यह लिस्ट अधूरी है क्योंकि बॉलीवुड के 'भाई' का स्वाग ही अलग होता है। वैसे सलमान अपने प्राइवेट जेट का प्रयोग कम ही करते है वह प्राइवेट जेट का उपयोग किसी फिल्म के प्रमोशन या तो फिर पर्सनल ट्रिप्स के लिए ही करते है या फिर किसी फिल्म की शूटिंग पर जल्दी पहुँचने के लिए करते है।/mayapuri/media/post_attachments/39d393c906f3bed461e0dfc35fc93b1e535aefe28dbce1ce1875364dd0b9103d.jpg)
अनिल कपूर
अनिल कपूर पर उम्र का वक़्त तो जैसे ठहर ही गया है इसलिए आज भी वो किसी यंग मैन से कम नहीं लगते अनिल अपने जीवन को शानदार तरीके से जीते है। और किसी राजा से कम नही समझते उनके पास भी नहीं है उनके पास भी प्राइवेट जेट है वो इस जेट पर अकेले नही बल्कि अपने परिवार और अपने दोस्तों को लेकर घुमने जाना पसंद करते है  /mayapuri/media/post_attachments/1db1a57f658183d390d036b61dc82e203c08b7da291e4b906bb31084eba31e3d.jpg)
अजय देवगन
अजय देवगन बॉलीवुड के खान और बच्चन से कही आगे है क्योंकि वो बॉलीवुड के पहले ऐसे अभिनेता है जिनके पास सिक्स सीटर प्राइवेट जेट हैं। जिसमे वो भी अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने जाते है/mayapuri/media/post_attachments/5757961fe00b9923380ef85126ca6a53e5b41e6598298917df2571f9555b1515.jpg)
अक्षय कुमार
अक्षय के पास उनका प्राइवेट जेट होना उनके लिए बहुत मामूली बात है वह एक डाउन टू अरथ वाले व्यक्ति वह अपने प्राइवेट जेट का इस्तेमाल सिर्फ अपना समय बचाने के लिए करते है वह अपने प्राइवेट जेट पर काफी बार देखे गयें है।/mayapuri/media/post_attachments/525103a488a4fb0a1744e15a4b2cb675279ecbe1e362807b98d4f53edf2489ad.jpg)
दिलजीत दोसांझ
करोड़ों लोगों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरने के बाद पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है दिलजीत ने हाल ही में अपना खुद का प्राइवेट जेट ख़रीदा है जिसकी जानकारी सबसे प्वेहले सोशल मीडिया पर दी थी/mayapuri/media/post_attachments/7a7582ae9380ed95708bbaa547e8a90b95548fc00c6ab175b6e3a53aaba10f2b.jpg)
प्रियंका चोपड़ा
इस लिस्ट में बॉलीवुड के हीरो ही नहीं हिरोइन्स भी शामिल है बॉलीवुड में कईं एक्ट्रेस भी मौजूद है जिनके पास खुद के प्राइवेट जेट है। प्रियंका एक कठिन परिश्रम करने वाली महिला है वह आज जो कुछ भी है सिर्फ अपने बलबुते पर है। प्रियंका ने अपने इंसटाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमे वह अपने प्राइवेट जेट मे परिवार के साथ नजर आ रही थी।/mayapuri/media/post_attachments/fe05c5f979ed9ca6138b7552d6412bd66da951de5716cb213ff2875e81636d76.jpg)
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी और उनके पति, राज कुंद्रा के जीवन में प्रेम धन और शांती की कोई कमी नही उनकी जिवन में वह तीनो चीजें है जो एक खुशहाल जिंदगी के लिए बहुत जरुरी है। वह दोनों अक्सर अपने प्राइवेट जेट पर साथ घुमते हुए देखे गए है  /mayapuri/media/post_attachments/42786028f5a921b9ab40dc30f94cafa3b5245e35613beab2e47964451f810c55.jpg)
सनी लियॉन
बॉलीवुड की सुपर हॉट एक्ट्रेस सनी लियॉन के पास भी खुद का प्राइवेट जेट है जिसमे वो अक्सर ट्रेवल करती नजर आती हैं आपको बता दें की सनी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के बाद ख़रीदा था/mayapuri/media/post_attachments/f49bc35e6542835569494a87b3550bd5952c2bcf55936e5ac2b6569569c22f42.jpg)
माधुरी दीक्षित नेने
बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन अमेरिका रिटर्न है तो जाहिर सी बात है की वो अक्सर इंडिया आने के लिए अपने प्राइवेट जेट का प्रयोग करती है माधुरी भी अपनी फैमिली और शूटिंग के लिए अपने प्राइवेट जेट में ट्रेवल करती नजर आती है/mayapuri/media/post_attachments/222c027376157a49414120a24f33b75ad7d69eecf289bc4b1cb83a2ba15b5883.jpg)
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)