सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और प्रभास (prbhas) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का टीजर वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया है. हालांकि टीजर रिलीज होने के बाद फैंस इससे निराश दिखें. फिल्म ‘Adipurush’ का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो कि ‘Brahmastra’ के बजट से भी 100 करोड़ ज्यादा है. बावजूद इसके फिल्म के टीजर को देख कर लग नहीं रहा है फिल्म फैन्स के दिलों में जगह बना पाएंगी.
VFX है अजीब?
फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के फ्लॉप होने की संभावना है और इसमें सबसे पहली वजह है फिल्म का VFX पर काम. मेकर्स ने इसे एक VFX मूवी बताया था. लेकिन फिल्म के VFX इतने ज्यादा खराब हैं कि इन्हें VFX की जगह कार्टून या एनिमेशन मूवी कहकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
सैफ अली खान का राम वाला बयान
‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले सैफ अली खान (saif ali khan) को इन दिनों सोशल मीडिया पर पुराने बयानों को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर सैफ अली खान (saif ali khan) के उस बयान को लगातार शेयर किया जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने बच्चे का नाम राम नहीं रख सकते, बल्कि वह तैमूर या कोई ऐसा नाम रखने में सहज महसूस करेंगे.
प्रभास (prbhas) का राम लुक
राम का किरदार निभाकर कई कलाकारों ने प्रसिधी हासिल की लेकिन क्या प्रभास के मामले में भी ऐसा हो पाएगा? ये कहना अभी मुश्किल है. पहले तो फिल्म में प्रभास के राम वाले लुक को लेकर सोशल मीडिया पर लोग बहुत संतुष्ट नहीं दिखे. राम के किरदार की मूछें होने को लेकर भी कई लोगों ने सवाल उठाए हैं.
सैफ अली खान का रावण का लुक
आदिपुरुष में सैफ अली खान (saif ali khan) का लुक भी विवादों की वजह बना हुआ है. एक तरफ जहां राम के किरदार को मूछों वाला दिखाया गया है वहीं रावण के किरदार की लंबी दाड़ी दिखाई गई है. लोग सैफ अली खान (saif ali khan) के रावण लुक की तुलना अलाउद्दीन खिलजी के साथ कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट किया है कि क्या रावण ने इस्लाम कुबूल कर लिया था?
‘ब्रह्मास्त्र’ के साथ हो रही है फिल्म की तुलना
फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के साथ ही लोगों ने इस फिल्म की तुलना ‘ब्रह्मास्त्र’ से करना शुरू कर दिया है. हालांकि दोनों फिल्मों की कहानी और कॉन्टैक्स्ट अलग है लेकिन फिर भी दर्शक दोनों फिल्मों को कंपेयर करके देख रहे हैं जिसमें ‘आदिपुरुष’ हल्की पड़ जा रही है.