Advertisment

अनुष्का-विराट सहित ये कपल्स मनाएँगे शादी के बाद पहली होली

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
अनुष्का-विराट सहित ये कपल्स मनाएँगे शादी के बाद पहली होली

यूं तो छोटे और बड़े पर्दों के सितारों की बात ही निराली होती है, वह हर त्योहार को बड़ी धूम धाम से मनाते हैं, तो भला होली में कैसे पीछे रह सकते हैं, होली का त्योहार सभी को पसंद आता है, पर अगर त्योहार किसी वजह से खास हो जाए तो वह हमेशा याद रह जाता हैं। इसी तरह इस साल की होली कई सितारों के लिए बेहद ही खास रहने वाली हैं। जी हां दरअसल यह त्योहार उन जोड़ियों के लिए खास रहेगा जो कुछ समय पहले शादी के बंधन में बंधे हैं. हम आपको उन जोड़ियों के बारे में बतायेंगे जो इस साल शादी के बाद अपने पिया के संग मनाएगी पहली होली।

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया

Advertisment

2017 की ग्रैंड वेडिंग में एक नाम भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया का भी हैं. जो पिछले वर्ष 2017 के अंत में 3 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे। इन दोनों का विवाह गोवा में संमुद्र किनारे हुआ. लाफ्टर क्वीन भारती अपने पति हर्ष के साथ सोशल मीडिया पर कई खूबसूरत तस्वीरें साझा करती हैं. इन दोनों की भी शादी के बाद पहली होली है, तो देखते है इस होली में भारती अपने फैंस को क्या सरप्राइज देती हैं।

publive-image

आश्का गोराडिया और ब्रेंट ग्लोब

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आश्का और ब्रेंट की शादी के चर्चे भी कम नहीं थे. इन दोनों ने दो प्रकार से शादी रचाई थी. पिछले ही वर्ष 2017 में 1 दिसंबर को इन दोनों ने चर्च में शादी की जिसके 2 दिन बाद ही आशका ने 3 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज के साथ अहमदाबाद में विवाह किया. जिसमे वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. भारतीय न होने के बावजूद आश्का के पति ब्रेंट भारतीय त्योहार बेहद धूम धाम से मनाते है साथ ही इस जोड़े के लिए भी यह स्पेशल होली होगी। देखते है इस होली पर वह क्या करती है।

publive-image

सागरिका घाटगे और ज़हीर खान

चक दे इंडिया की प्रीति सबरवाल यानि सागरिका घाटगे ने भी पिछले साल ही 23 नवंबर को इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज ज़हीर खान से शादी रचाई थी. कुछ समय एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने सिंपल तरीके से शादी की और जिसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों को एक शानदार रिसेप्शन भी दी. हालाँकि इनकी भी यह शादी के बाद की पहली होली है, इस जोड़े की भी काफी फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर दिखाई देती है. अब देखना यह है की यह जोड़ा अपनी होली किस तरह मनाते हैं।

publive-image

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ

टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्त और बड़े परदे व छोटे परदे के अभिनेता वत्सल सेठ वास्तविक जीवन में डेटिंग टीवी जोड़ों का सबसे अच्छा उदाहरण हैं. हालांकि इस जोड़े ने सीक्रेट मैरिज की थी. इनकी शादी भी पिछले वर्ष 2017 में 28 नवंबर को हुई थी. बता दें इनकी शादी की खबर किसी को भी नहीं थी बड़े ही गुपचुप तरीके से शादी करने के बाद इनकी भी इस साल पहली होली है, अब देखना यह है की यह जोड़ा होली का त्योहार अपने फैंस के साथ शेयर करेगे या फिर से इसे भी गोपनीय तरीके से मनाएगे।publive-image

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

बॉलीवुड विवाह 2017 की लिस्ट में टॉप रेटेड में आने वाली साल की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध शादी में से एक ‘विरुष्का’ वेडिंग है जो इटली में हुई थी. बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का और क्रिकेट की दुनिया के प्रसिद्ध सितारे विराट कोहली हाल ही में पिछले वर्ष 2017 में 11 दिसंबर को एक दूजे के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. हालांकि इनकी शादी के चर्चे तो पूरी दुनिया में छाए रहे, शादी के बाद यह लव बर्ड एक साथ बेहद खुश और खूबसूरत नजर आते हैं. साथ ही इस साल दोनों की शादी के बाद पहली होली है, जो बेहद खास होने वाली है, देखना यह है की यह दोनों इस बार अपनी यह होली किस तरह सेलिब्रेट करेगे।publive-image

तो यह थे वह कुछ सितारे जिनकी होली होगी इस साल कुछ खास

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, TwitterऔरInstagram परa जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories