/mayapuri/media/post_banners/5d851f24387112afeba1da589c822e73a4851c53b4f9cb525feb1f66c942709d.jpg)
बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर बप्पी लहिरी का निधन हो गया है। वहीं उन्होंने मुंबई में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में रात 11 बजे आखिरी सांस ली है। बप्पी का निधन 69 वर्ष में हुआ है। वहीं बप्पी दा के निधन के खबर आने के बाद से ही बॉलीवुड में एक शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे उन्हें ट्वीट करके श्रद्धाजंलि दे रहे है साथ ही कई सितारे उनके घर भी पहुंचे है।
/mayapuri/media/post_attachments/e77f2f76b2e35c734c2ca25bf486703fe702de4afc0b8e9173a05f7f709d3135.jpg)
बप्पी लहरी के निधन पर दलेर मेहंदी ने कहा, 'उनका म्यूजिक अमर है' दलेर मेहंदी ने बप्पी लहरी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके जाने का हमें बहुत दुख है। रब उनकी आत्मा को शांति दे. उन्होंने न केवल क्लासिकल संगीत में अपनी पहचान बनाई है बल्कि देश उन्हें डिस्को किंग के नाम से भी जानता है. पुरानी यादों को ताजा करते हुए दलेर मेहंदी ने कहा कि बप्पी लहरी बेहद ही कमाल इंसान थे. उन्होंने लगातार हिट देकर अपना नाम गिनीज बुक में भी गुदवा लिया था. एक फिल्म में कम से कम आठ गाने होते हैं और उनके द्वारा गाए गए आठों के आठों गाने हिट होते थे। आगे दलेर मेहंदी कहते हैं कि मैं तहे दिल से श्रर्द्धांजली पेश करता हूं और सदियों तक उनका म्यूजिक हमारे साथ रेहगा. उनका म्यूजिक अमर रहेगा. हमारे लिए ये समय बेहद दुखद है. पहले लता जी और अब बप्पी लहरी, मैं सभी फैंस से कहना चाहूंगा कि आप लोग उनके दुआएं कीजिए कि रब उनकी आत्मा को शांति दें.
/mayapuri/media/post_attachments/61eb98beb5dccffbc0ed403d9a9ad99151e2c340d5b0965bb895388f9ee2073b.jpg)
आपको बता दें कि, बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा- आज हमने संगीत इंडस्ट्री से एक और रत्न खो दिया... बप्पी दा, आपकी आवाज मेरे साथ लाखों लोगों को नाचने का कारण है। आप अपने संगीत के जरिए बहुत खुशियां लाए उसके लिए धन्यवाद। परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, ओम शांति।'
?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1493789425196679168%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Famritvichar.com%2Fthe-film-world-mourned-the-death-of-singer-bappi-lahiri-these-stars-including-akshay%2F
एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा- 'बप्पी दा बहुत प्यारे इंसान थे, लेकिन उनके संगीत में एक धार थी। उन्होंने चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर के साथ हिंदी फिल्म संगीत के लिए एक और समकालीन शैली पेश की, शांति दादा आपकी कमी हमें बहुत खलेगी।
?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1493782362961760258%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Famritvichar.com%2Fthe-film-world-mourned-the-death-of-singer-bappi-lahiri-these-stars-including-akshay%2F
इसी के साथ गायक अदनान सामी ने भी ट्विटर पर बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा- ‘वह भारत के पहले रॉक स्टार थे, वह प्यार और उदारता से भरे रहते थे! उन्हें याद किया गया। बप्पी दा की आत्मा को शांति मिले। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1493796351934488578%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Famritvichar.com%2Fthe-film-world-mourned-the-death-of-singer-bappi-lahiri-these-stars-including-akshay%2F
निर्माता सुभाष घई ने भी ट्वीट कर शौक जताया और लिखा, ‘आई एम अ डिस्को डांसर हूं, मुंबई से आया मेरा दोस्त, हर युवा पीढ़ी के आल टाइम फेवरेट सांग्स हैं, उन्होंने हिंदी फिल्म संगीत में अपने देसी डिस्को और भारतीय धुनों के साथ एक अंतर पैदा किया। एक महान प्रतिभाशाली गुरु नहीं रहे लेकिन उनका संगीत हमारे साथ है RIP BHAPPI DA’
?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1493791374495256577%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Famritvichar.com%2Fthe-film-world-mourned-the-death-of-singer-bappi-lahiri-these-stars-including-akshay%2F
बप्पी के निधन पर अनुपम ने जताया दुःख यहाँ देखे वीडियो:
बप्पी लेहरी के निधन पर व्यक्त करने पहुंचे यह सितारें यहाँ देखे वीडियो:
आपको बता दें कि कल सुबह उनके बप्पा के L.A से आने के बाद कल उनका अंतिम संस्कार होगा, इस बीच उनका परिवार उनके पार्थिव शरीर को घर ले आया है जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/ae3faa32b5736ba5a009949263ab8dedb75d278ef414dc5ac368b111a7b831b3.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/3444bdca47fc860a971b4969810902f60b95b5cd71bedba34263b10a9fe53792.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/375448dd55cd2f6df6d23c825d4abb0c5dded71b0682ebd3a4aa38106257c01a.jpg)
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)