बॉलीवुड के दिग्गज गायक बप्पी दा हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए है। 16 फरवरी के दिन उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली है। वहीं उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री काफी स्तब्ध है। इसी के साथ कल उनका अंतिम संस्कार किया गया है जिसमें कई सितारें उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे थे।
आपको बता दें कि, जाने-माने पॉप सिंगर मीका सिंह बप्पी दा के अंतिम संस्कार पर पहुंचे और साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की है। मीका सिंह ने कहा- भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, हम सब उनके गाने सुनकर ही बडे हुए है। उनके जैसा कोई नही है, अगर दुनिया के टॉप 3 सिंगर का नाम ले तो, उसमें उनका नाम आता है। बप्पी दा ने आजकल की जनरेशन के स्टार्स को भी टक्कर दी है। वो बहुत प्यारे इंसान थे औप मैं लकी हूं कि मैंने उनके साथ परफॉर्म भी किया है।
इसी के साथ एक्टर शक्ति कपूर ने मीडिया से बातचीत में कहा- मेरा बप्पी दा के साथ फैमिली रिलेशन था। पहले लता जी चली गईं अब बप्पी दा हमे छोड़कर चल गए। लता जी की उम्र 92 थी लेकिन बप्पी दा की उम्र केवल 69 थी ये अभी बच्चे थे। हमनें अपनी इंडस्ट्री के दो हीरों को खो दिया है। मै प्रार्थना करूंगा की भगवान उनके परिवार को हिम्मत दे।
वहीं मशहूर सिंगर शान भी इस दौरान काफी दुखी दिखाई दिए है। शान ने कहा- बप्पी दा की एक बहुत अच्छी खासियत थी कि वो हमेशा अपने आपको काम में व्यस्त रखते थे। हमने उनके घर के स्टूडियो में बहुत सारे गाने रिकॉर्ड किए है। पिछले सात-आठ सालों में लगभग 40 से 45 गाने मैंने उनके लिए रिकॉर्ड किए है। वो हमेशा ऐसे गाने निकालते थे जिससे आज के युवा से लेकर हर उम्र का व्यक्ति उसे इंजॉय करें। वो कही भी जाने से पहले सिद्धिविनायक मंदिर जरूर जाते थे। उनके साथ हमारी बहुत यादें है।
दिग्गज गायक उदित नारायण ने दुख जताते हुए कहा- इस दुख की घड़ी में कुछ बोलना अच्छी नही है। हमारे डिस्को किंग अलविदा कह गए है, हमारे बप्पी दादा जिन्होंने पिछले 50 सालों से रूल किया और उन्होंने ऐसे-ऐसे गाने दिए है जो कि इतिहास बन चुके है। इंसान आता है तो एक न एक दिन उन्हें जाना ही पड़ता है लेकिन, ऐसे संगीतकार को जल्दी नही जाना चाहिए था। मैं अपने आपको भाग्यशाली समझता हूं कि उन्होंने अपना आशीर्वाद हमेशा बनाए रखा। मैंने उनके साथ बहुत फिल्मों के गाने गाए है।