Advertisment

नई शादीशुदा जोड़ियों को शमा सिकंदर की ये एडवाइस!

author-image
By Mayapuri
New Update
shama

शमा सिकंदर इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई फिल्मों और टी.वी सीरियल में काम किया है जैसे आमिर खान की फिल्म मन, अंशः द डेडली पार्ट और बच्चों का मनपसंद सीरियल बालवीर. अभी कुछ ही वक्त पहले शमा सिकंदर की शादी भी हुई है. अपनी नई-नई शादी और अपने फिल्मी करियर पर अब उन्होंने टीम मायापुरी से खुल कर बात की है.

आपकी शादी हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है तो नई शादीशुदा जोड़ियों को आप क्या एडवाइस देना चाहेंगी?
मेरी शादी को ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन हम 8 साल से साथ में रह रहे हैं इसलिए एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं और पहचानते हैं. यहीं एडवाइस मैं देना चाहूंगी की शादी से पहले उन्होंने एक दूसरे को जाना हो और आपने आप को भी जाना परखा हो. एक दूसरे की इज्जत करें और अगर मां-बाप की मर्जी से भी शादी की हो तो उस बात की भी इज्जत करें और एक दूसरे से बातें करें.  

आपका बचपन कैसा बीता है?
मेरा बचपन जगह-जगह बीता है मैं एक ही जगह नहीं रही इस वजह से मेरा जिंदगी को देखने का नजरिया भी अलग हो गया. मैं बहुत स्कूल बदलती थी. मेरे घर वाले मुझे बहुत पैंपर कर के रखते थे और बहुत प्यार करते थे. इसी के साथ मैं घर पर बड़ी थी और इसलिए मुझ पर बहुत सारी जिम्मेदारियां थीं और मैंने अच्छे से सारी जिम्मेदारियां उठाई. मेरी जिंदगी काफी मुश्किल रही है इसी की वजह से मुझे डिप्रेशन  हो गया था और मैं बाई-पोलर भी थी. मुझे ये दुनिया अच्छी नहीं लगती थी लेकिन धीरे-धीरे मैं इन चीजों को ओवरकम कर पाई.
ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ से बॉलीवुड में पड़ा सूखा खत्म हो जाएगा. आपको क्या लगता है?
मैं तो चाहती हुं कि बॉलीवुड की हर फिल्म चले. इस इंडस्ट्री से हम सब को अपनी रोजी-रोटी मिलती है, सबका घर चलता है और इसलिए मैं चाहती हुं कि सारी फिल्में चले. एक दर्शक के तौर पर मेरी राय अलग हो सकती है लेकिन एक एक्टर के तौर पर मैं यही चाहती हुं.

आपके आने वाले अगले कौन से प्रॉजेक्ट्स हैं?
इस वक्त मैं बहुत सारी चीजों पर काम कर रही हुं. मैंने लॉकडाउन के दौरान बहुत सारे प्रॉजेक्ट्स साइन किए थे लेकिन वो आगे नहीं बढ़ पाए क्यों की लॉकडाउन के बाद पूरी इंडस्ट्री बदल गई है. अभी मैं अपने प्रॉजेक्ट्स के काफी शुरूआती स्टेज पर हुं तो ज्यादा बात नहीं कर पाऊंगी लेकिन जो वक्त मुझे उस वक्त मिला उसने मुझे अपने बारे में बहुत कुछ सिखाया. आज मेरे मन में ये बात पहले से ज्यादा साफ है कि एक एक्टर के तौर पर मुझे कैसी फिल्में करनी हैं.  

Advertisment
Latest Stories