/mayapuri/media/post_banners/19017677629059f6aef11df8abf64373a13b8e72a1f4724280a5e36102b8522d.jpg)
-सुलेना मजुमदार अरोरा
जब कोरोना पेंडमिक की पीक पर महाराष्ट्र में कड़क लॉक डाउन हुआ था तो उस वक्त हमारे बॉलीवुड के गरम धरम, धर्मेंद्र अपने लोनावला के फार्म हाउस में सुरक्षित रहें। उन्होंने यह क्लियर किया था कि वे लॉक डाउन की वजह से फार्म हाउज़ में नहीं आएं है (जैसा कि बॉलीवुड के कई टॉप स्टार्स ने ऐसा किया था), बल्कि वे तो लॉक डाउन लगने के बहुत पहले से ही फार्म हाउज़ में है क्योंकि उन्हें अपने फार्म हाउज़ में खेती करना बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने कहा था, 'जब मैं एक नौजवान के रूप में मुंबई आया था, इस स्वप्निल मायानगरी में अपने सपनों की तलाश करने तब मेरा फोकस सिर्फ फिल्मों में अभिनय करना था और अपने दर्शकों के दिल में बसना था। वो सपना पूरा हुआ, तो मन फिर खेती बाड़ी में खिंचने लगा। तब जाकर लोनावला में एक फार्म हाउस बनवाया। दूर दूर तक खेतों की हरियाली, फलों के पेड़ और गाय बछड़ों की प्रकृतिक नज़ारे मेरे मन में फिर से ताज़गी और रौनक भरने लगी तो मुझे समझ में आया कि यही वो जगह है, जहां मेरा दिल बसता है।' धर्मेंद्र ने बताया कि लॉक डाउन लगने के बहुत पहले ही वे अपने फार्म हाउज़ में शिफ्ट हो गए थे और सच बात तो यह है कि अब वे मुंबई में कम और लोनावला में ज्यादा रहते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/68f4200fe8c860c7a39fface882249a22391253567184349c1e99703c290e5a4.jpg)
लेकिन अभी कुछ समय पहले जब पेंडमिक कि हालात में थोड़ी सुधार हुई और फिल्मों की शूटिंग शुरू होने लगी तो धरम जी को भी अपनी अपकमिंग, करण जौहर कृत फ़िल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रैप अप शूटिंग के लिए दिल्ली समेत कई लोकेशन्स पर जाना पड़ा जिसमें वे आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन, शबाना आज़मी के साथ सशक्त भूमिका कर रहें हैं। तो शूटिंग करने के लिए वे लोनावला फार्म हाउस से शूटिंग लोकेशन्स पर गए और मुंबई भी आए, अपने बच्चों से मिलने। अब फिर से वे अपने प्यारे कम्फर्ट लोकेशन लोनावला के फार्म हाउस में लौट गए और फिर से सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा अपने खूबसूरत फार्म हाउस की झलकियों के साथ अपनी डेली लाइफ की झलकियां भी देने लगे। इस बार भी वे ओमिक्रोन स्केयर के कारण लोनावला नहीं गए बल्कि काम खत्म हो जाने के कारण घर लौटे हैं, लेकिन ओमिक्रोन से सावधान रहने की बात उन्होंने जरूर की। अपने हाथों में गर्मागर्म ब्लैक टी थामे, ग्रे जैकेट, ब्लैक पैंट और काउबॉय हैट पहने, हैंडसम, कैजुएल लुक के साथ वे बोले, 'दोस्तों, एक लंबे अरसे के बाद अपने फार्म हाउस पहुंचा हूँ। दिल्ली में शूटिंग कर रहा था तो वहां जबरदस्त सर्दी थी, हिमाचल प्रदेश में सनी (देओल) के साथ घूमता रहा तो वहां भी सर्दी थी, और अब यहां भी सर्दी है। ब्लैक टी पी रहा हूँ।'
/mayapuri/media/post_attachments/0091f4265a795cbc215eb0fff93432abffa8fabb5ab4252427ce4fc8e1f23b29.jpg)
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बारे में भी अपना ओपिनियन देते हुए धरम जी ने कहा, 'ये कोरोना है ना, ये नाम बदल बदल कर घूम रहा है, कुछ पता नहीं क्या अजीब सा नाम है, ओमी ओमी समथिंग समथिंग...। लेकिन आप सब लोग अपना अपना ध्यान जरूर रखे। मैं आपका, दादा, नाना, चाचा, जो भी आप मुझे समझे, एस्प सबको बोल रहा हूं कि अपना ख्याल रखना। मैं आप सबसे बहुत प्यार करता हों, प्लीज़ अपना ध्यान रखें।'
आगे पड़े:
एक अलग अंदाज में ट्रॉली बैग ड्रैग करते दिखे दिलीप जोशी
अनुष्का शर्मा ने शेयर किया अपनी अपकमिंग फिल्म “Chakda Xpress” का टीज़र
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)