इस साल धमाल मचाने के लिए तैयार है यह फ़िल्में

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
इस साल धमाल मचाने के लिए तैयार है यह फ़िल्में

साल के शुरुआत में ही सबसे हिट फिल्म बनकर 'पद्मावत' ने इस साल अच्छी फ़िल्में आने का आग़ाज़ कर दिया वहीँ रेस 3 और संजू जैसी फिल्मों ने लोगों का खूब इंटरटेनमेंट किया है अब ऐसी ही कुछ और फिल्मे है जो इस साल आपको खूब इंटरटेन करने के लिए तैयार है तो चलिए जानते है इस साल की कौन सी फिल्मे है जो धमाल मचाने के लिये तैयार है

publive-imageसूरमा

फिल्म “सूरमा” जल्द 13 जुलाई को रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं. फिल्म के डिरेक्टर शाद अली सहगल हैं. फिल्म की कास्ट की बात करे तो फिल्म में दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू, अंगद बेदी और पितोबश त्रिपाठी लीड रोल में होंगे. अन्य लोकप्रिय अभिनेता जिन्हें ‘सूरमा’ में शामिल किया गया है, हेरी तंगीरी, डेनिश हुसैन, कुलभूषण खरबंद और विजय राज हैं। सोमामा मानव भावना की जीत की एक प्रेरणादायक सच्ची कहानी है, जो कि महान हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के बारे में है.

publive-imageधड़क

धड़क एक आगामी हिंदी फिल्म है जो 20 जुलाई, 2018 को रिलीज होने वाली है। फिल्म शशांक खेतान द्वारा निर्देशित है और इसमें ईशान खट्टर, जनवी कपूर, आशुतोष राणा और खराज मुखर्जी प्रमुख भूमिका के रूप में नजर आयेंगे। धड़क के लिए शामिल होने वाले अन्य लोकप्रिय अभिनेता आदित्य कुमार हैं। धड़क 20 वर्षीय के लड़के और 19 वर्षीय लड़की के आपसी प्यार की कहानी है।

publive-imageसाहेब बीवी और गैंगस्टर 3

साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 एक आगामी हिंदी फिल्म है जिसे 27 जुलाई, 2018 को रिलीज किया जाना है। फिल्म टिग्मांशु धुलीया द्वारा निर्देशित है और इसमें संजय दत्त, जिमी शेरगिल, माही गिल और कबीर बेदी को प्रमुख  शामिल किया जाएगा। साहेब बिवी और गैंगस्टर 3 में शामिल होने वाले अन्य लोकप्रिय अभिनेता चित्रांगदा सिंह, नफीसा अली, दीपक तिजोरी, दीपराज राणा और इमरान हसीनी हैं।

publive-imageफन्ने खान

फन्ने खान एक आगामी हिंदी फिल्म है जिसे 3 अगस्त, 2018 को रिलीज किया जाना है। फिल्म अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित है और इसमें ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर, राजकुमार राव और दिव्य दत्ता की प्रमुख भूमिका होगी। अन्य लोकप्रिय अभिनेता जिन्हें फन्ने खान के लिए शामिल किया गया है, वे अनैथ नायर और पिहु सैंड हैं. बेल्जियम फिल्म एवरीबॉडीज की हिंदी रीमेक फिल्म हैं फन्ने खान, फिल्म में संघर्षरत गायक और गीतकार, फन्ने खान, चाहते हैं कि उनकी बेटी संगीत की बड़ी दुनिया में एक नाम प्राप्त करे और वह ऐसा करने के लिए सब कुछ करते हैं।

publive-imageकारवां

कारवां एक आगामी हिंदी फिल्म है जिसे 3 अगस्त, 2018 को रिलीज किया जाना है। फिल्म अकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित है और फिल्म में दुल्कुएर सलमान, इरफान खान और मिथिला पालकर की प्रमुख भूमिका हैं. कारवां के लिए शामिल होने वाले अन्य लोकप्रिय अभिनेता अमला अक्किनेनी और आकाश खुराना हैं। यह एक लाइफ कॉमेडी ड्रामा फिल्म हैं. इस फिल्म से दुल्कुएर सलमान ने डेब्यू किया हैं फिल्म में हर कोई अपनी राह को तलाशता हैं.

publive-imageमुल्क

मुल्क एक आगामी हिंदी फिल्म है जिसे 3 अगस्त, 2018 को रिलीज किया जाना है। फिल्म अनुभू सिन्हा द्वारा निर्देशित है और इसमें ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, प्रतिक बब्बर और रजत कपूर लीड रोल में होंगे। मुल्क के लिए शामिल होने वाले अन्य लोकप्रिय अभिनेता आशुतोष राणा और नीना गुप्ता हैं। वास्तविक जीवन की कहानी के आधार पर, मुल्क भारत के एक छोटे से शहर से एक मुस्लिम जॉइंट फॅमिली के संघर्षों के आसपास घूमती है, जो अपने परिवार के एक सदस्य के आतंकवाद को अपनाने के बाद अपने सम्मान को पुनः प्राप्त करने के लिए लड़ती है।

publive-imageगोल्ड

गोल्ड 15 अगस्त, 2018 को रिलीज होने वाली एक आगामी हिंदी फिल्म है। फिल्म रीमा कागती द्वारा निर्देशित है और फिल्म में अक्षय कुमार, मौनी रॉय, कुणाल कपूर और अमित साध लीड रोल में नजर आएंगे। गोल्ड में शामिल होने वाले अन्य लोकप्रिय अभिनेता विनीत कुमार सिंह, कियारा आडवाणी, मार्क विलियम्स, एंड्रयू हैविल और अतुल शर्मा हैं। ओलंपिक में आजादी के बाद गोल्ड भारत के पहले स्वर्ण पदक की वास्तविक जीवन की कहानी बताता है। 1948 समर ओलंपिक में फील्ड हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत के प्रदर्शन को दर्शाती हैं गोल्ड में अक्षय कुमार बलबीर सिंह की भूमिका निभा रही है, जिन्होंने ब्रिटेन के खिलाफ अंतिम मैच में दो गोल किए थे।

publive-imageसत्यमेव जयते

सत्यमेव जयते एक बॉलीवुड ड्रामा थ्रिलर है, जिसका निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी कर रहे हैं। फिल्म में जॉन अब्र्हाम और मनोज वाजपई मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और निखिल आडवानी ने किया है। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

publive-imageहैप्पी फिर भाग जाएगी

'हैप्पी भाग जाएगी' का सीक्वल 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' भी इसी साल रिलीज़ होने वाला है। मुदस्सर अज़ीज़ निर्देशित फ़िल्म में डायना पेंटी ने लीड रोल निभाया था, मगर इस बार सोनाक्षी सिन्हा ने उन्हें ज्वाइन किया है। फ़िल्म में अली फ़ज़ल और जिम्मी शेरगिल भी रहेंगे। सोनाक्षी ने फ़िल्म का टीज़र साझा करते हुए लिखा- नई हैप्पी से मिलने के लिए तैयार हो जाइए 24 अगस्त को।

publive-imageबत्ती गुल मीटर चालू

शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की आने वाली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ 31 अगस्त को रिलीज होने जा रही है शाहिद इस फिल्म में उत्तराखंड के एक लड़के का किरदार निभाएंगे, जो होपलेस रोमैंटिक है वहीँ श्रद्धा कपूर इस फिल्म में एक छोटे शहर की लड़की के किरदार में दिखेंगी

publive-imageस्त्री

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री भी जल्द रिलीज़ होने के लिए तैयार है. यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज़ होगी अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ पहली बार श्रद्धा कपूर की जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी। अमर कौशिक पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा इस फिल्म की अन्य प्रमुख भूमिकाओं में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना (अभिनेता आयुष्मान खुराना के भाई) और विजय राज हैं।

publive-imageयमला पगला दीवाना फिर से

‘यमला पगला दीवाना फिर से’ एक आगामी बॉलीवुड एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन नवनीत सिंह ने किया है। यह फिल्म वर्ष 2013 में आई यमला पगला दीवाना 2 की तीसरी कड़ी है। देओल परिवार की यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। यमला पगला दीवाना फिर से' में सलमान खान, रेखा और सोनाक्षी सिन्हा एक स्पेशल डांस नम्बर करते दिखाई देंगे।

राजमा चावल

102 नॉट आउट और मुल्क के बाद 2018 में ऋषि कपूर की तीसरी फिल्म रिलीज होगी 31 अगस्त को। फिल्म का नाम है राजमा चावल, जिसका निर्देशन कर रही हैं लीना यादव। यह फिल्म बाप- बेटे और सोशल मीडिया रिलेशनशिप पर बुनी कहानी है। यह एक मजेदार फिल्म होगी। फिल्म में ऋषि कपूर के साथ डेब्यू एक्टर अनिरुद्ध तंवर और अमायरा दस्तूर दिखेंगे।

publive-imageमनमर्जियां

अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस बार वो अनुराग कश्यप की फिल्म में नजर आने वाले हैं, मगर इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि इस फिल्म में वो 'शबाना' यानी तापसी पन्नू के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। वहीँ इस फिल्म में विक्की कौशल भी नजर आयेंगे आपको बता दें की फिल्म 7 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली है

publive-imageपलटन

डायरेक्टर जेपी दत्ता की मच अवेटेड फिल्म 'पलटन' 7 सितम्बर को रिलीज़ होगी इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, सिद्धांत कपूर, हर्षवर्धन राणे और लव सिन्हा है।'

publive-imageमणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी

झाँसी की रानी एक आगामी भारतीय हिन्दी फिल्म है, फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियो द्वारा एवं कृश द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। मणिकर्णिका: झाँसी की रानी फिल्म में एक्ट्रेस कंगना  रानाउत  रानी लक्ष्मीबाई की मुख्य भूमिका निभाएंगी। फिल्म में कंगना के अलावा, अतुल कुलकर्णी, जीशु सेनगुप्ता, सोनू सूद,सुरेश ओबराय,निहार पांड्या, अंकिता लोखंडे,रिचर्ड कीप मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 28 सितम्बर को रिलीज़ होगी

publive-imageसुई धागा

फिल्म सुई धागा 28 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली है इस फिल्म में पहली बार वरुण और अनुष्का एक साथ काम करते नजर आयेंगे. फिल्म को शरत कटारिया डायरेक्ट कर रहे हैं. साथ ही फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है

publive-imageपटाखा

पटाखा एक 2018 बॉलीवुड नाटक फिल्म है, जिसे विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट की। फिल्म प्रमुख भूमिकाओं में सानिया मल्होत्रा, राधिका मदन, सुनील ग्रोवर और विजय राज सितारों का किरदार निभाती है। यह फिल्म धीरज वाधवान, अजय कपूर, रेखा भारद्वाज और विशाल भारद्वाज द्वारा बनाई गई है। फिल्म पटाखा 28 सितंबर को रिलीज़ होगी

publive-imageलवरात्रि

फिल्म ‘लवरात्रि’ एक लव स्टोरी है जिसमें आयुष की ही तरह वरीना हुसैन भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। गुजरात और खासकर नवरात्रि के उत्सव के दौरान की इस कहानी को अभिराज मीनावाला डायरेक्ट कर रहे हैं और ये उनकी पहली फिल्म है। फिल्म नौ दिनों के गरबा-डंडिया उत्सव के दौरान की प्रेम कहानी है, जिसे गुजरात में ही शूट किया जा रहा है। यह फिल्म 3 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है

publive-imageएक लड़की को देखा तो ऐसा

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा एक आगामी बॉलीवुड फिल्म है, जिसका निर्देशन शैली चोपड़ा धार ने किया है। यह फिल्म एक मल्टी-स्टारर फिल्म है, जिसमे सोनम कपूर, राजकुमार राव, अनिल कपूर, जूही चावला मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज़ होगी

publive-imageनमस्ते इंग्लैंड

नमस्ते इंग्लैंड बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह ने किया है।  फिल्म में मुख्य भूमिका में अर्जुन कपूर, परणीती चोपड़ा ,श्रेया मेहता नजर आयेंगे। बता दें, फिल्म नमस्ते इंग्लैंड वर्ष 2007 में आई फिल्म नमस्ते लंदन का सीक्वल है। फिल्म 19 अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी।

publive-imageबधाई हो  

बधाई हो  एक ऐसे परिवार की कहानी है जो कुछ अप्रत्याशित खबरों से ग्रस्त है। फिल्म में दिखाया गया है की परिवार पर खबर का क्‍या प्रभाव पड़ता है और कैसे वे अपने ही तरीके से इससे निपटते हैं। इस फिल्म में पहली बार आयुष्मान और सान्या की जोड़ी दिखेगी, जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।

publive-imageठग्स ऑफ हिंदुस्तान

फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की। विजय कृष्णा आचर्या के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की तैयारी शुरु हो चुकी है। ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान की कहानी 1947 से पहले के वक्त की है, जब आजादी से पहले ठगों के एक गैंग ने अंगरेजों का जीना हराम कर दिया था। इस फिल्म में सना फातिमा शेख, कैटरीना कैफ भी शामिल है. फिल्म 7 नवंबर को रिलीज़ होगी

publive-imageस्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2

फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2 में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे लीड रोल में दिखाई देंगे। अनान्या पांडे के अलावा फिल्म में तारा सुतारिया को जगह मिली है। इस बार यह कहानी दो लड़कियों और एक लड़के के बीच लव ट्रेंगल की है यह फिल्म 23 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है

publive-imageकेदारनाथ

केदारनाथ एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन और निर्माण अभिषेक कपूर कर रहे हैं। अभिषेक कपूर की फिल्म से सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान हिंदी फिल्म जगत में अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म 30 नवंबर 2018 को रिलीज होना तय बताया गया है। फिल्म में सारा अली खान के साथ सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आयेंगे।

publive-imageटोटल धमाल

निर्देशक इंद्र कुमार अपनी धमाल फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म 'टोटल धमाल' लेकर आ रहे है। इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ माधुरी दीक्षित नजर आएँगी, वही फिल्म अजय देवगन, संजय दत्त, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख और आशीष चौधरी भी नजर आयेंगे फिल्म 7 दिसम्बर 2018 को रिलीज़ होगी

publive-imageजीरो

शाहरुख़ की इस सिर्फ एक फिल्म जीरो आने वाली है जिसमे वो एक बोने का किरदार निभर रहे है हाल ही इस फिल्म का टीज़र लॉन्च किया गया जिसमे स्पेशल अपीरियंस में सलमान खान भी दिखे फिल्म में शाहरुख़ के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएँगी. इस फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे है फिल्म 21 दिसम्बर 2018 को रिलीज़ होने जा रही है

Latest Stories