Advertisment

ओमिक्रोन के इस नए कोविड रूप से टाइगर को डबल नुकसान

New Update
ओमिक्रोन के इस नए कोविड रूप से टाइगर को डबल नुकसान

-सुलेना मजुमदार अरोरा

कोविड महामारी की तीसरी लहर से बढ़ती दहशत के कारण ज्यादातर नई फिल्मों का रिलीज़ डेट टाल दिया गया और जो फिल्में शूट होने वाली थी वो फिल्में रुक गयी और तो और जिन फिल्मों की रूप रेखाएं बनने लगी थी और जिन फिल्मों का सिर्फ अनाउंसमेंट हुआ था, सब के सब ठंडे बस्ते में डाल  दिया गया।  फ़िल्म इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कोविड की बुरी नज़र से बड़े बड़े  बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों का भविष्य अंधेरे में है ऐसे में टाइगर श्रॉफ की करोड़ो की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी मेगा फिल्म  'गनपत' की रिलीज़ भी  बलि चढ़ गई। फ़िल्म का बजट 200 करोड़ का बताया जा रहा है।

publive-image

इस फ़िल्म का जोर शोर से प्रोमोशन हुआ था, इस फ़िल्म में टाइगर ने विदेशी अंतराष्ट्रीय दिग्गज ट्रेनर से ऐसे ऐसे अद्भुत कला करतब सीखे और ऐसे ऐसे हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स दिए, वो देखकर हॉलीवुड फिल्में भी पानी भरे,  लेकिन रिलीज़ डेट के टलते ही फ़िल्म की बची हुई शूटिंग बन्द हो गयी। बताया जा रहा है कि सुप्रसिद्ध फ़िल्म मेकर रोहित शेट्टी भी टाइगर श्रॉफ को लेकर एक खतरनाक, अद्भुत, अतुलनीय एक्शन फिल्म अनाउंस करने वाले थे जिसके टाइगर को बरसों से इंतजार था। टाइगर के फेवरेट फ़िल्म मेकर्स में रोहित शेट्टी का नम्बर सबसे ऊपर है और उनके साथ काम करने के लिए टाइगर बहुत बेसब्र और उत्साहित भी है, लेकिन कोविड के तीसरे लहर के आ जाने से रोहित शेट्टी ने वो फ़िल्म शेल्व कर दिया जिससे टाइगर समेत पूरी टीम को बहुत नुक्सान हुआ।

publive-image

टाइगर के लिए 2022 एक एक्शन साल होना था लेकिन साल की शुरुआत में ही कोविड कि बुरी नज़र से बॉलीवुड फ्रीज़ हो गई है, टाइगर भी परेशन तो है ही, अब सिर्फ सब लोग प्रार्थना कर रहे हैं ओमिक्रोन और कोविड के हर रूप रंग से  ल दुनिया को निजात मिले तो स्टेचू हो चुके बॉलीवुड के फिर से अच्छे दिन आ जाएंगे।

आगे पड़े:

लखनउ में जोर शोर से चल रही है प्रेम सिंह की फ़िल्म 'एक दीवाना 12 हसीना' की शूटिंग

2022 में आदित्य रॉय कपूर को क्या सुपर बिजी रख रहा है?

Advertisment
Latest Stories