/mayapuri/media/post_banners/fe1a03edea45e590122141a7da3c11b4e69358b4bf99a58330da76d392829999.jpg)
बॉलीवुड में अक्सर एक्ट्रेस एक दुसरे की कॉपी करती नजर आती है जी हां लेकिन इस बार जो ड्रेस की कॉपी वो थोडा हटके है हम बात कर रहे है की नेहा धूपिया और नीना गुप्ता की ड्रेस की नेहा ने 10 मई को अंगद बेदी से दिल्ली में सीक्रेट वेडिंग कर ली. उनकी शादी और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि इस बीच कुछ ऐसा हुआ है, जिसे देखकर नेहा को थोड़ा अटपटा जरूर लग सकता है. दरअसल, नेहा ने अपनी मेहंदी में रॉयल ब्लू कलर की जो ड्रेस पहनी थी, वैसा ही आउटफिट नीना गुप्ता ने कान्स में पहना है. दोनों ड्रेस का कलर और डिजाइन एक जैसा है और दोनों ही आउटफिट को नीना की बेटी मसाबा गुप्ता ने डिजाइन किया है. नीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो नेहा जैसे कपड़े पहने नजर आ रही हैं./mayapuri/media/post_attachments/d81b9d443367c50eee884baa519b35de51d69966d3cb32264f270209449e4897.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)