Advertisment

इस बार गुझिया और मालपुआ के साथ मनाऊंगा होली- परितोष त्रिपाठी

New Update
इस बार गुझिया और मालपुआ के साथ मनाऊंगा होली- परितोष त्रिपाठी

होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें रंगों के साथ साथ खान-पान और संगीत का भी बहुत महत्व है। अभिनेता पारितोष त्रिपाठी इस साल की होली को लेकर बहुत उत्साहित है। सुपर डांसर के टीआरपी मामा से प्रसिद्धि पा चुके पारितोष ने केवल छोटे पर्दे पर बल्कि बड़े पर्दे पर भी अपने अभिनय का जादू चला चुके है। बतौर लेखक इनकी दो किताबे 'मन पतंग दिल डोर' और  'चाय से मोहब्बत' ने भी लोगों का दिल जीत लिया है। होली से जुड़ी हुई उनकी बहुत सी यादें है जैसे की वो बचपन में खुद पिचकारी बनाते थे और माँ के हाथ का स्वादिष्ट खाना उन्हें असली होली की याद दिलाती है।

Advertisment

publive-image

होली पर परितोष त्रिपाठी का कहना है कि 'पिछले २ साल से हम सबने अकेले होली मनाई है अधिक बाहर नहीं निकले मगर इस साल माहौल अच्छा हो रहा है। मैं जब से मुंबई रहने लगा हूँ तब से होली पर माँ की याद बहुत आती है मगर इस साल की होली मजेदार होगी। मेरी माँ मुंबई आई है तो इस साल गुझिया और मालपुआ विशेष रूप- से बनेगा। शाम को होली के गीत घर होंगे , वैसे मैं पक्के रंग से होली नहीं खेलता आप ही अच्छी होली खेले। होली से मुझे मेरे बचपन की पिचकारी याद आती है, अपने दोस्तों के साथ बांस से पिचकारी बनाते थे। सच मानिये बहुत मजा आता था।'

publive-image

Advertisment
Latest Stories