/mayapuri/media/post_banners/4bc7bcbc51ee51593b002d6d6955a304b08d8b4af819bb3e6104b6680874fb95.jpeg)
कुछ लोगों की वापसी नही हुआ करती वे जब चाहते हैं सामने आजाते हैं, संजय दत्त ऐसे ही फिल्म कलाकार हैं। कहते हैं ज़िंदगी किसी को एक मौका देती है, संजय दत्त पर यह कहावत भी झूठी साबित होती है क्योंकि जिंदगी उनको बार बार मौके दिया करती है। और, मौका भी ऐसा नही कि सिर्फ फिल्म के लिए , ज़िंदगी मे उन्हें हर क्षेत्र में बार बार मौके मिलते आए हैं। चाहे मामला फिल्म का हो, प्यार का हो, जेल का हो या बेल का हो... वह हर बार वापस आते हैं। बार बार आते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/6895064ea4eca3665d3ebba927cc507dca8dc8898c3fd60f02eb7b8a9e83c668.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/27e2ff5c4235829bf31445511f7e4854e31cab6d732a2fee6a0ba515a6f70d1f.jpg)
पहली वापसी का गवाह मैं खुद भी हूं। उनकी पहली फिल्म 'रॉकी' 1981 में रिलीज हुई थी। मां नरगिस जी बीमार थी। टीना मुनीम से उनकी दोस्ती फिल्म की शूटिंग पूरी होने के साथ ही टूट गयी थी। वह डिप्रेसन में चल रहे थे। फिल्म की रिलीज से थोड़े दिन पहले नरगिस जी की डेथ हो गई। बेटे की पहली फिल्म का प्रीमियर वह नहीं देख सकी थी। नरगिस की मौत के बाद सुनील दत्त टूटे हुए थे। पाली हिल में अजंता बंगले की रौनक चली गई थी।
/mayapuri/media/post_attachments/b937240a273e271e8906f3a4ad0edcac637093b5371b5c669793a08aa13e1bd4.jpg)
डिप्रेशन वाले संजय दत्त ड्रग्स लेने लग गए थे। फिर एक रात बंगले के बाहर वह अंधाधुन्द फायरिंग कर दिए थे। किसी व्यक्ति पर नही बल्कि पेड़ की टहनियों पर। दूसरे दिन हम सब बहुत से प्रेस वाले, फोटोग्राफर्स पहुचे थे। पोलिस भी थी। कारण क्या था, बताया नही गया। प्यार और नशे का मारा संजू अमेरिका भेजा गया ट्रीटमेंट के लिए। तब सब ने यही कहा था कैरियर गया। लेकिन संजय की वापसी हुई।उनकी पहली वापसी हुई थी फिल्म 'नाम' के साथ 1985 में। फिर तो वह चलने नही दौड़ने लगे।
/mayapuri/media/post_attachments/2e757c0482ae0d52069d19ee7527ea3ed459656c5bd99c6a9303a6e37a802068.jpg)
वापसी सिर्फ कैरियर की ही नही हुई थी। उनकी ज़िंदगी मे प्यार की बहार भी आई थी। ऋचा शर्मा से उन्होंने विवाह किया। बेटी पैदा हुई। जब सबकुछ ठीक चल रहा था वह मुशीबतों में आगए। उनपर 'टाडा' का केस चला, पत्नी की डेथ होगई, कैरियर खतम हो गया। अब वापसी नही हो सकती, सबने यही कहा था। लेकिन वापसी हुई। टाडा केस में जेल से बेल नही मिलती, यह सोच भी टूटी। वह जेल से घर वापस ही नही आए ,उस पीरियड में भी उनको प्यार मिला रिया पिल्ले का। वह उनकी पत्नी बनी।
/mayapuri/media/post_attachments/5e04ae2fdadbc22e1d1af3d10de0531d39666a81b1c0cb4b76d3902ab1a0be4b.jpg)
निर्माता निर्देशक सुभाष घई की फिल्म 'खलनायक'' ने फिर एकबार उनका कैरियर चला दिया। संजय दत्त और मुशीबतों का चोली दामन वाला साथ रह है। रिया पिल्ले से उनका डायवोर्स हुआ।वह राजनीति ज्वाइन किए। समाजवादी पार्टी ने उनको टिकट दिया मगर कोर्ट ने उनको फिर झटका दे दिया। पिता सुनील दत्त की मृत्यु हो गई थी। एकबार फिर लगा संजू बाबा का अब कुछ नही होगा। लेकिन बाबा ने सबको फिर झुठलाकर वापसी लिया।
/mayapuri/media/post_attachments/93f04f7358e98adce614468baa441a3d9ab5c2dbe8c20abf07211a5ca31c7f71.jpeg)
उनकी जिंदगी में मान्यता दत्त पत्नी बनकर आयी और संजय दत्त जुड़वा बच्चों( एक बेटा एक बेटी) के पिता बने। इसबार वह अपने पिता की बंद पड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी अजंता आर्ट्स को नई शुरवात भी दिए। तीन पत्नी, तीन बच्चों के पिता और दो बार 'फिल्मफेयर' तथा तीन बार 'स्क्रीन' अवार्ड ले चुके संजय दत्त अपने जीवन की त्रासदी भरी उठक बैठक करते हुए भी 187 फिल्में कर चुके हैं।यानी-जिंदगी ने उन्हें बार बार वापसी का मौका दिया है।
/mayapuri/media/post_attachments/e9c6e7f3a40455fcb38ea76fe8adb21f0dc4dbab52a2c4e702d32327bb8772ca.jpg)
साल 2022 में एकबार फिर संजय दत्त के चमकते दिन दिखाई दे रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म उनकी ही जीवनी पर बनी 'संजू' रही है। तबसे वह दर्शकों के सामने बेरोजगार से हो गए लग रहे है। लेकिन नही, फिर एकबार वह धमाके से वापसी लेने जा रहे हैं। कोरोना के कारण उनकी तैयार होकर रिलीज के लिए रुकी हुई फिल्में - ''भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया'', ''तोरबाज'', ''सड़क 2'' ओटीटी पर रिलीज की गई हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/4ff415e08aa7b48592d08dcd84d5bc373d7b812cd700428b713b9f23578d8a50.jpg)
उनकी आनेवाली फीचर फिल्में हैं- 'शमशेरा', 'के जी एफ: चैप्टर 2', 'महाराजा'', 'पृथ्वीराज' तथा समीर कार्णिक के निर्देशन में बनने वाली फिल्म जिसमे संजय दत्त और सुनील शेट्टी की जोड़ी कॉमेडी करती नजर आएगी। जाहिर है नए सितारों और नए दौर के सिनेमा युग मे भी संजू बाबा पीछे नहीं छूटे हैं। साल 2022 में उनकी वापसी जोरदार है जो उनको नए और बदले हुए रूप में पेश करेगी।
/mayapuri/media/post_attachments/a14a913f12b97ed088fb5992af81ffdf3450e23f21d343adbb1c463bf6d4a09f.jpg)
वह कहते हैं- 'मैं अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बहुत उत्साहित हूं जिनमे मैं बदले हुए रूप में दर्शकों को मिलूंगा। सही अर्थों में मेरी एक और नई शुरुवात है।''
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)