Advertisment

‘अदृश्य’ फिल्म देखने को बेताब हैं टाइगर श्रॉफ

New Update
‘अदृश्य’ फिल्म देखने को बेताब हैं टाइगर श्रॉफ

के.रवि (दादा)

अदृश्य फिल्म के निर्देशक कबीर लाल बॉलीवुड के जाने-माने छायाकार हैं। खास बात यह है कि 'अदृश्य' से उन्होंने अन्य अभिनेताओं के साथ तीन अन्य भाषाओं में फिल्में बनाई हैं। यह पहला मौका है जब किसी फिल्म की 4 भाषाओं में एक साथ शूटिंग की जा रही है। 13 मई को पहली मराठी भाषा की फिल्म 'अदृश्य' दिखाई जा रही है।

Advertisment

publive-image

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी कबीर लाल की इन फिल्मों के दीवाने हैं। जिस कारण  टायगर श्रॉफ ने कबीर लाल सर और फिल्म टीम को शुभकामनाएं भेजी हैं। जल्द आ रहा है 'अदृश्य' का टीजर

इस फिल्म  'अदृश्य' में पुष्कर जोग, मंजरी फडनीस, अनंत जोग, उषा नाडकर्णी और अजय कुमार सिंह मुख्य भूमिका में हैं। 'अदृश्य' अजय कुमार सिंह और रेखा सिंह द्वारा निर्मित एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें छायांकन के प्रभारी शाहिद लाल हैं। फिल्म का संकलन संजय इंगले ने किया है और संवाद निखिल कटारे और चेतन किंजलकर ने लिखे हैं। तो आइए अदृश्य, अस्पष्ट, ओझल इनविजिबल का हम बेसब्री से स्पष्ट इंतजार करे।

publive-image

Advertisment
Latest Stories