/mayapuri/media/post_banners/8cd45f1bb7201620f91eadbf6693863de664bd3ec35efa5e4e3182131ef69610.jpg)
बीते महीने बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी की लिप्स की सर्जरी की खबरें सुर्खियों में थी कहा जा रहा था की उन्होंने लिप्स सर्जरी करवाई है ऐसी खबरें तब आई श्रीदेवी एक पार्टी में अपनी पूरी फैमिली के साथ देखा जहां श्रीदेवी ने अपने पति के साथ कुछ पिक्चर्स क्लिक कराई जिनमें उनके हॉट आमतौर के मुकाबले थोड़े अलग लगे, जिसके चलते खबर हैं की उन्होंने लिप्स सर्जरी करा ली हैं. पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई हैं। हालांकि श्रीदेवी पहली एक्ट्रेस नही है जिन्होंने खुद को और सुन्दर दिखने के लिए सर्जरी का सहारा लिया इससे पहले भी कई एक्ट्रेस है जो सुंदर दिखने के लिए सर्जरी का सहारा ले चुकी है।
नीचे देखें वह एक्ट्रेस जिन्होंने कराई सर्जरी
ईशा गुप्ता
अपने बोल्ड फोटोशूट से चर्चाओ में रहने वाली ईशा गुप्ता ने भी लिप्स सर्जरी कराई हैं. उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरे शेयर की जिसमे उनके हॉट काफी काफी बड़े और मोटे लग रहे हैं। जिसके चलते उनकी तुलना हॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस एंजेलिना जोली से की जा रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/3da7cc01e8c80021324844ab3b000dd06e2befb24efcc5e1cd9940b3ab9897d2.jpg)
आयशा टाकिया
बॉलीवुड की एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने भी लिप्स की सर्जरी कराई है। हालांकि वह इस बात को साफ नकारती हैं, पर आप उनकी पहले की और अब की तस्वीर देखेंगे तो आपको पता चलेगा की उनके गाल और होंठ पहले से अलग और बड़े लग रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/97f733b64f3048d57257d8b2c98310c60f11b66696b24c261bb099699cbd4261.jpg)
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने होठों की सर्जरी कराई थी। जो फिल्म पीके से सामने आई फिल्म में आपको उनके होठों की सर्जरी साफ दिखाई देगी जिसके चलते वह शुरू में काफी अजीब दिखी।
/mayapuri/media/post_attachments/1924f8f1ddd189fb9823c8705cabac8545c55cdd2f4e19e06aba8a7b3cd019a8.jpg)
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फिल्मों में आने से पहले सर्जरी का सहारा लिया था, जिससे आप उनकी पहली तस्वीरों को आज की तस्वीरों से मिलाएंगे तो आपको उनकी लिप्स फेस पर कराई सर्जरी साफ दिखेगी।
/mayapuri/media/post_attachments/79ec2c34b7f5366e75c2a735602a74d5d49c558ff99dac366a949d33668087f9.jpg)
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा ने से अपने लुक पर भी बहुत मेहनत की है, उन्होंने होठों की ही नहीं बल्कि कई सर्जरी कराई हैं, जिसके चलते उनकी पूरी पर्सनेलिटी में कई बदलाव आए हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/7a81cec0c6804bc4d8ac82f6f2cfad3920412b04b39c9ec848544f0d7bf31d38.jpg)
कैटरीना कैफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के बारे में सभी जानते है की यह अपनी सभी बहनों में सबसे कम सुन्दर थी। जिसके बाद सलमान खान ने इन्हें फिल्मों के इन्करेज किया और बॉलीवुड में लेकर आए। जिसके चलते उन्होंने अपने लुक में बदलाव शुरू किये, कैटरीना को अपने होठों से शिकायत थी जिसके चलते उन्होंने सर्जरी का सहारा लिया जिससे उनके लुक में बड़ा चेंज आया।
/mayapuri/media/post_attachments/dd8527fbb2d92428b53c280a6ceb176f337c3eb290876a99d48f0a29bc648827.jpg)
मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड की नाकामयाब बोल्ड ऐक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने भी अपने लिप्स की सर्जरी कराई थी फिल्म हिस्स में आने से पहले जिसके बाद भी उनके बदले लुक का उनके करियर पर कोई असर नहीं पड़ा।
/mayapuri/media/post_attachments/14508d5a4e985a8932e705ac95132a412b921c668d130b3395b1c7c5223cda86.jpg)
प्रीति जिंटा
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हमेशा से बेहद खूबसूरत दिखी हैं और उनके चेहरे पर पड़ने वाले डिम्पल उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं पर इस अभिनेत्री को अपने होठों से शिकायत थी, जिसके चलते उन्होंने सर्जरी से अपने होठों की शेप बदलवाई, जिसके बाद उनके चेहरे पर खास असर नजर नहीं आया तो उन्होंने अपनी नाक की सर्जरी कराई जिससे वह तब भी खूबसूरत ही नजर आई हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/1451b3d3d4facbc7aa12a28c7c74c09c0fcb6850b64d7708b1c555a245d97f66.jpg)
ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने भी अपने फेस, गाल और लिप्स की सर्जरी कराई हैं यह पहले इतनी खूबसूरत नहीं थी, पर सर्जरी के बाद इनके चेहरे में बहुत बदलाव आये और यह सबसे खूबसूरत महिला दिखने लगी।
/mayapuri/media/post_attachments/118e12caf8512695294a47d4bc5332be5a66d31c459daaca7eeba470b43cfb07.jpg)
करीना कपूर
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ने भी अपने होठों की सर्जरी कराई हैं, उनकी सर्जरी उनकी पुरानी फोटोज को देखकर साफ जाहिर होती हैं, करीना का यह ग्लैमरस लुक सर्जरी के बाद सामने आया था।
/mayapuri/media/post_attachments/f09e2c0ad484e4ea6fe750effc7dd9b8d8a7bf66e0cc6649351b04f70b51eaa8.jpg)
जैकलीन फर्नांडिस
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फ़र्नांडिस ने भी सर्जरी का सहारा लिया हैं। अभिनेत्री ने जब बॉलीवुड में शुरुआत की थी तब वह इतनी खूबसूरत नहीं थी। जैकलीन ने भी अपने होठों को कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए फुलर किया ताकि वे उभरे हुए दिखें इससे वह काफी खूबसूरत दिखने लगी जिसके बाद उनका लुक पूरी तरह से बदल गया था।
/mayapuri/media/post_attachments/68a2180e912b28861c446dc806244809582d50c2bb1671cdc653904171eebd4d.jpg)
नरगिस फाखरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने भी अपने आपको हॉट दिखाने के लिए अपने होठों की सर्जरी करा कर उन्हें बड़ा करवाया था।
/mayapuri/media/post_attachments/d1d4af17185eefdb641dbc20806498fcaba66090f8d53480683599a0d8710f27.jpg)
गौहर खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने भी अपने लिप्स की सर्जरी कराई थी, जिसके बाद वह उस सर्जरी से नाखुश हो लम्बे समय तक कैमरे के सामने नहीं आई. पर बाद में उनका चेहरा सबको पसंद आया था।
/mayapuri/media/post_attachments/6c7ac52b4d1e3e144e8db16bb9f6f97bb1c0df64289c662e44427c90a90a986c.jpg)
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram परa जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)