Advertisment

दिव्येन्दु शर्मा, अनंत विधांत व इनामुलहक स्टारर निर्मात्री वैशाली सरवणकर की फ़िल्म 'मेरे देश की धरती' का ट्रेलर लॉन्च

दिव्येन्दु शर्मा, अनंत विधांत व इनामुलहक स्टारर निर्मात्री वैशाली सरवणकर की फ़िल्म 'मेरे देश की धरती' का ट्रेलर लॉन्च
New Update

मुम्बई के कार्निवल सिनेमा में 19 अप्रैल को धूमधाम से निर्मात्री वैशाली सरवणकर की फ़िल्म मेरे देश की धरती का ट्रेलर लॉन्च किया गया। कार्निवल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म के जबरदस्त ट्रेलर लॉन्च पर निर्मात्री के अलावा डायरेक्टर फ़राज़ हैदर,  दिव्येन्दु शर्मा,अनंत विधांत और इनामुलहक मौजूद रहे। फिल्म मेरे देश की धरती 6 मई 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। यह फ़िल्म दो इंजीनियरिंग के छात्रों पर बेस्ड है, जिन्हें बाद में खेती करने में और किसानों की समस्याओं को दूर करने में रुचि होती है। मिर्जापुर के किरदार मुन्ना भैया से चर्चित हुए अभिनेता दिव्येंदु शर्मा और अनंत विधांत फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में दर्शकों को कामेडी भी मिलेगी, नाच गाना भी और एक सोशल मैसेज भी।

publive-image

दिव्येंदु शर्मा, अनंत विधात और अनुप्रिया गोयनका अभिनीत फिल्म मेरे देश की धरती का ट्रेलर एक सामाजिक संदेश के साथ काफी उम्मीदों भरा लग रहा है। फिल्म का निर्देशन फ़राज़ हैदर ने किया है और कार्निवल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले वैशाली सरवणकर द्वारा निर्मित है। फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च पर दिव्येंदु शर्मा ने बताया कि इस सिनेमा की स्क्रिप्ट ने उन्हें आकर्षित किया। कैसे दो इंजीनियरिंग के छात्र छोटे से गांव में जाते हैं और वहां की समस्याएं देखकर बड़ा फैसला करते हैं। इस फ़िल्म में किसान आत्महत्या, बेरोजगारी जैसे कई मुद्दे दिखाए गए हैं साथ ही उनका समाधान भी दिखाया गया है। फ़िल्म का मैसेज बहुत मजबूत है।

publive-image इस फिल्म के निर्देशक फ़राज़ हैदर ने कहा कि मेरे देश की धरती न केवल समस्याओं और मुद्दों को उजागर करती है बल्कि समाधान भी बताती है। यह किसानों को शिक्षित भी करेगी। फ़िल्म की प्रोड्यूसर वैशाली सरवणकर ने बताया कि फिल्म का विषय किसानों और 2 इंजीनियरों के इर्द-गिर्द घूमता है। यह फिल्म 6 मई को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। सभी दर्शकों से अपील है कि फ़िल्म सिनेमाघरों में अवश्य देखें।

publive-image

publive-image

https://www.youtube.com/watch?app=desktop&v=pmrvZz8r7CY

कोरील राजेश कुमार

#Divyendu Sharma #mere desh ki dharti #Anant Vidhant #FILM Mere Desh Ki Dharti #Inamulhaq starrer Vaishali Sarwankar #Vaishali Sarwankar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe