/mayapuri/media/post_banners/e92bd58ee385d9f7bb08977810e89e24350cba1d9e77fefc17ff7cd9b681b82c.jpg)
फिल्मी जगत के जाने-माने एक्टर विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल अक्सर सुर्खियों में रहते है। वहीं सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी एक्टिव देखा जाता है। इसी के साथ सनी कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'हुड़दंग के चलते काफी ज्यादा चर्चित है। इसी बीच फिल्म 'हुड़दंग’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/3d0d73e5851e75cc55952c0923616bd3eb22e6d7b8cbf9c7738fec1924b17fdd.jpg)
आपको बता दे कि, इस फिल्म में एक्टर सनी कौशल और एक्ट्रेस नुसरत भरूचा पहली बार एक साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। वहीं फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। जिसमें एक्टर सनी कौशल और नुसरत भरूचा की कॉलेज वाली लव स्टोरी दिखाई जा रही है।
साथ ही में सनी को कॉलेज के एक हुड़दंगी स्टूडेंट के रूप में दिखाया गया हैं जिसका अपना एक अलग गैंग है। ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है कि, सनी आईएएस बनने का फैसला करते है। साथ ही साथ उनकी और नुसरत की लव स्टोरी भी अच्छी दिखाई जा रही है। वही ट्रेलर मे हम सनी को आईएएस रिजर्वेशन सीट के चलते थोड़ी दिक्कतों का सामना करते भी देखेंगे।
इसी के साथ फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे है। जो कि शुरुआत से अंत तक आपको बांधे रखेगा। वही फिल्म में सनी के लुक की बात की जाए तो, वो अपनी पहली फिल्म के मुकाबले काफी अलग नजर आ रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/e099146707e58b0541fae3428afe00ce47ff0fb794f074196af95b9b1a37d7d3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/748f7e10c667a7df2599cde82fc5512b59a1238414f7f9c4e7373491d056c891.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)