/mayapuri/media/post_banners/a75e732568f547b344f52d586e2d86cfede8b2f68daaa4230b68fdae33e0d185.jpg)
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और अपने अतरंगी अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर रणवीर सिंह अक्सप चर्चा का विषय बने रहते है। इन दिनों वो अपनी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के लिए काफी सुर्खियों में है। इसी बीच मच अवेटेड फिल्म जयेशभाई जोरदार का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार था।
/mayapuri/media/post_attachments/50d04b7ed7a28c99c1165c95f3ec2eaf40727bd669d72a72e12041218b524547.jpg)
आपको बता दें कि, एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ आपको ठहाके लगाने पर मजबूर कर देगी। वहीं फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसकी शुरुआत गांव के सरपंच यानि बोमन ईरानी से होती है जहां पर एक बच्ची सरपंच से गुहार लगा रही होती है। बच्ची सरपंच से कहती है, स्कूल के सामने लड़के शराब पीकर लड़कियों को परेशान करते है, तो आप शराब बंद कर दीजिए, इसपर सरपंच बोमन ईरानी का कुछ अटपटा जवाब आता हैं। वही फिल्म में रणवीर सिंह पहले एक बच्ची के पिता बने हैं, जिसके बाद वो दूसरी बार पिता बनने वाले होते है, दूसरी बार में लड़का होगा या लड़की ये जानने के लिए लिंग परीक्षण करवाया जाता है। फिल्म जयेशभाई जोरदार की पूरी कहानी इसी पर आधारित है।
बोमन ईरानी आगामी जयेशभाई जोरदार के ट्रेलर में जोरदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, वहीं इस फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह के साथ एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म काफी जबरदस्त होने वाली है। जो कि 13 मई को रिलीज होने वाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/cee910e548a265e7b5c3ecda112be0709d6630fcba8b7137f8e624e7b73cbc58.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/80e7d59d13262906fac4d76bd9db2cd0dbca879ea65ca864a61d1ce3b83f919c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dd61d7a3db8fe8688746f3a98eb002dd3663593bb1ad76b4d7fb90f0b89b6414.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)