/mayapuri/media/post_banners/18d6e52675f1f680aed09329e52a35532708b55253b64ae23008de06320dd992.jpg)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों अपनी फिल्म कश्मीर फाइल्स के चलते काफी सुर्खियों में है। वहीं अब फिल्म द कश्मीर फाइल्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री है।
/mayapuri/media/post_attachments/3754403597f4174b7edaf670348c3e59848797854869276d5ccbcb50678e77e7.jpg)
आपको बत दें कि, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कहानी 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन और हत्याओं के बारे में है। इसी के साथ ट्रेलर में दिखाया गया है कि कश्मीर में तनाव चल रहा है और कश्मीरी पंडित प्रदेश में शांति की उम्मीद कर रहे हैं। इसी बीच कुछ बुद्धिजीवी जैसे लोग भी हैं जो बहस कर रहे हैं कि कौन सही है और कौन गलत है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे है जो कि, ‘आजादी’ की मांग कर रहे है और साथ ही लोगों की हत्या भी दिखाई जा रही है।
?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1495638228636176384%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.firstpost.com%2Fentertainment%2Fwatch-trailer-of-vivek-agnihotris-the-kashmir-files-starring-anupam-kher-mithun-chakraborty-10394701.html
/mayapuri/media/post_attachments/6d21e6c4cab632c0bacf8b6b3fa87af35d38042b049b32f7698af80246cc9fea.jpg)
वहीं फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा- ‘कश्मीर नरसंहार की कहानी को सिनेमाघरों में लाना कोई आसान काम नहीं है और इसे बहुत संवेदनशीलता के साथ संभालना पड़ा है। इसी के साथ हम वादा करते है कि, ये फिल्म सभी की आंखे खोल देगी। वहीं इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।
यहाँ देखे ट्रेलर:
/mayapuri/media/post_attachments/95aaa131f17e83f8540dac6ca330748137040e38a62ab75b7583a8e6b3bfa48d.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)