Advertisment

नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म ‘जनहित में जारी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

New Update
नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म ‘जनहित में जारी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का नाम इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार है। वहीं इनदिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जनहित में जारी’ के लिए काफी सुर्खियों में है। फिल्म में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा एक कॉन्डम सेल्स गर्ल का किरदार निभाती आएंगी। इसी बीच फिल्म ‘जनहित में जारी’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था।

Advertisment

publive-image

आपको बता दें कि, फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है, जिसमें नुसरत कंडोम सेल्स गर्ल बनी हैं। ट्रेलर की बात की जाए तो, ट्रेलर में नुसरत को एक 40 हजार की नौकरी ऑफर दी जाती है, जिसमें कंडोंम सेल करने होते है। पहले नुसरत थोड़ा भड़की नजर आई है फिर नुसरत इसे एक्सेप्ट कर लेती है और वो हर जगह कंडोम बेचती नजर आ रही है। इसी के साथ ट्रेलर में काफी फनी सीन्स भी है जो कि दर्शकों को अपने साथ बांधे रखेंगे।

वहीं ट्रेलर में नुसरत का लव एंगल भी दिखाया गया है जो कि काफी दिलचस्प है। इसी के साथ फिल्म का उद्देश्य कंडोम के बारे में जागरूकता पैदा करना है। जो कि आज के समय में काफी जरूरी है जिससे औरतों को शारीरिक कष्ट न पहुंचे। वहीं लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया है साथ ही फिल्म की थीम की भी लोग काफी तारीफ कर रहे है।

publive-image

Advertisment
Latest Stories