/mayapuri/media/post_banners/1d1e13739ff7f40e1990c0b5bf0a15af51f95eec7598ff4fe715bc58f66c3a45.jpg)
साउथ सुपरस्टार विजय थलापति और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े काफी लंबे समय से अपनी फिल्म बीस्ट के चलते काफी सुर्खियों में है। इसी बीच फिल्म बीस्ट का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर वरुण धवन ने लॉन्च किया है। इसी के साथ फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है। जिसमें एक्टर विजय थलापति एक्शन मोज मे नजर आ रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/be56ef8ce31ebdf4534e891389a13fbd18b31308f879785da65118c39ce02cbf.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/708795d3ef99daf3c8d0d28605c089ce290f2ff53609afa3eeb7bbc834000228.jpg)
आपको बता दें कि, फिल्म 'बीस्ट' का ट्रेलर सभी का दिल छू रहा है साथ ही ट्रेलर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को एक्शन और मनोरंजन का पूरा मसाला देखने को मिलेगा। वहीं फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो, फिल्म में आतंकवादियों द्वारा हाईजैक की गई एक घटना दिखाई गई है। इसी के साथ फिल्म का निर्देशन जानें-मानें निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/43e1a7f30cb3e5a0d3989fea128044659efcf0fcf1efcc71a5a3aa9494a77aba.png)
वहीं फिल्म बीस्ट में थलापति विजय और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की जोड़ी दर्शकों के दिल में जगह बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साथ ही दोनों एक साथ में काफी अच्छे दिखाई दे रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/31693c87829315e03a12377f9d406cee90960641b2c0cd6a0d7c8e2d24cba916.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)