एण्डटीवी के कलाकारों ने बताये अपने विंटर स्किनकेयर सीक्रेट्स By Mayapuri Desk 04 Feb 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर सर्दियां आ गई हैं। इस मौसम में एक ओर जहां हम आरामदायक कंबलों में लिपटना और गरम मोजों को पहनना पसंद करते हैं, वहीं यह अपनी त्वचा को ड्राई होने से बचाने के लिये स्किनकेयर पर ध्यान देने का भी समय है। एण्डटीवी के कलाकारों शिव्या पठानिया (देवी पार्वती, बाल शिव), इशिता गांगुली (संध्या गुप्ता, घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की), अकांशा शर्मा (सकीना मिर्जा, और भई क्या चल रहा है?), कामना पाठक (राजेश, हप्पू की उलटन पलटन), शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, भाबीजी घर पर है) ने अपने स्किन केयर सीक्रेट्स के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सर्दियों में अपनी त्वचा की अच्छी तरह से देखभाल करने के लिये वो कौन सी घरेलू विधियां आजमाती हैं और साथ ही उन्होंने हमसे अपनी त्वचा पर ध्यान देने का अनुरोध भी किया। पहाड़ी गर्ल शिव्या पठानिया ऊर्फ ‘बाल शिव‘ की देवी पार्वती ने कहा, ‘‘मैं भारत के विंटरलैंड हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हूं और मेरी दादी मां ने हमारे परिवार के सभी सदस्यों को माॅइश्चराइजर के रूप में नारियल तेल का इस्तेमाल करने का तरीका बताया है। मुझे याद है कि बचपन में, वह मुझे अपने पास बिठाती थीं और मेरे रूखे हाथों एवं पैरों पर नारियल तेल से मसाज किया करती थीं। मुझे आज भी सर्दियों के मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिये इससे अच्छा विंटर स्किनकेयर प्रोडक्ट नहीं मिला है।‘‘ इशिता गांगुली ऊर्फ ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रासेन महाराज की‘ में संध्या गुप्ता ने कहा, ‘‘हम अक्सर ठंड के मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल पर ध्यान देने की बात करते हैं, लेकिन अपने होंठों को भूल जाते हैं। मैं अपने होठों को बेजान और रूखा होने से बचाने के लिये हर दूसरे दिन बादाम के तेल और शुगर लिप स्क्रब का इस्तेमाल करती हूं। होठों को स्क्रब करने के बाद, मैं उन्हें धोकर लिप बाम लगाती हूं और इस तरह मेरे होंठ मुलायम एवं हेल्दी बन जाते हैं। इसके लिये मुझे पांच मिनट का ही समय लगता है और इतना तो आपको भी करना ही चाहिये।‘‘ अकांशा शर्मा ऊर्फ ‘और भई क्या चल रहा है?‘ की सकीना मिर्जा ने का कहना है ‘‘मेरी स्किन स्वभाविक रूप से ड्राई है, सर्दियों में मुझे और भी ज्यादा परेशानी होती है। मैंने सर्वश्रेष्ठ उत्पादों के आजमाया, लेकिन मेरी त्वचा पर कुछ भी कारगर साबित नहीं हो पा रहा था। तब मेरी दोस्त ने मुझे एलोवेरा जेल और शहद का फेस पैक लगाने के लिये कहा और वाकई में इसने मेरी त्वचा पर कमाल किया। इसलिये, मैं उन सभी महिलाओं से, जिनकी स्किन ड्राई है, कहना चाहूंगी कि सप्ताह में कम से कम दो बार यह पैक जरूर लगायें।‘‘ कामना पाठक, ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कामना पाठक कहती हैं, ‘‘यदि आप पर्याप्त मात्रा में पानीं नहीं पीते हैं, तो आपकी त्वचा पर कोई भी स्किनकेयर रेमेडी काम नहीं करेगी। इसलिये, मेरी तरफ से सबसे बड़ी विंटर स्किनकेयर टिप यही होगी कि आप अपनी त्वचा एवं शरीर को पोषण देने और जरूरी नमी प्रदान करने के लिये कम से कम दिन में दो लीटर पानी जरूर पीयें। इसके अलावा, सर्दियों में दही मेरा बेस्ट फ्रेंड होता है। मैं अपनी स्किन को माॅइश्चराइज करने और ड्राई रिंकल्ड स्किन से छुटकारा पाने के लिये सप्ताह में दो बार अपने चेहरे पर दही लगाती हूं।‘‘ शुभांगी अत्रे ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी ने कहा, ‘‘मुझे सारी नैचुरल और आर्गेनिक चीजें पसंद हैं। अपनी स्किन के लिये सही जूस पीने के अलावा, सर्दियों में अपनी त्वचा को माॅइश्चराइज करने के लिये मैं होममेड फेस पैक्स और स्क्रब्स भी लगाती हूं। बेसन, हल्दी पाउडर और शहद से बना मिश्रण मेरा पसंदीदा स्क्रब है। यह आपको बिल्कुल परफेक्ट ग्लो और स्किन के लिये जरूरी पोषण देता है। मैं अपनी त्वचा को रेजुवेनेट करने के लिये बादाम का तेल भी लगाती हूं।‘‘ देखिये ‘बाल शिव‘ रात 8ः00 बजे, ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘ रात 9ः00 बजे, ‘और भई क्या चल रहा है?‘ रात 9ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर #TV actors #winter skincare secrets हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article