एण्डटीवी के कलाकारों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर हर फ्रंटलाइन वर्कर और देश के जवानों के जज्बे को किया सलाम

New Update
एण्डटीवी के कलाकारों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर हर फ्रंटलाइन वर्कर और देश के जवानों के जज्बे को किया सलाम

26 जनवरी, 2022 को भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस गौरवशाली दिन का उत्सव मनाने के लिये एण्डटीवी के कलाकारों, तेज सप्रू (प्रजापति दक्ष, ‘बाल शिव‘), इशिता गांगुली (संध्या गुप्ता, ‘घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की‘), अकांशा शर्मा (सकीना मिर्जा, ‘और भई क्या चल रहा है?‘), योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘) और रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी, ‘भाबीजी घर पर हैं‘) ने हर फ्रंटलाइन वर्कर और देश के जवानों के जज्बे को सलाम किया।

publive-image

तेज सप्रू, एण्डटीवी के बाल शिवसे प्रजापति दक्ष कहते हैं, “मुझे लगता है कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जो वास्तव में विविधता में एकता को परिभाषित करता है। गणतंत्र दिवस स्वतंत्र भारत की भावना का प्रतिनिधित्व करता है और मैं सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर, आइये हम अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों को व्यर्थ न जाने देने का संकल्प लें और कठोर परिस्थितियों में देश और इसकी सीमा की सेवा और रक्षा करने वाले हमारे जवानों के जज्बे को सलाम करें। वहीं, हमारे सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिये ऐसा करना बनता है, जिन्होंने इस महामारी के दौरान जान बचाने के लिये निस्वार्थ भाव से काम किया।”

publive-image

हाल ही में एण्डटीवी के‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘ में संध्या गुप्ता के रूप में शामिल होने वाली इशिता गांगुली कहती हैं, “गणतंत्र दिवस हमेशा मेरे दिल को बहुत गर्व से भर देता है। मुझे अपने स्कूल के दिन बहुत अच्छे से याद हैं, जहां हम स्कूल असेंबली में इकट्ठा होते थे और देशभक्ति के गीत गाते थे। हमने सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए परेड भी की और राष्ट्रगान गाया। इसमें कोई शक नहीं कि हमारा देश सबसे महान है और इस गणतंत्र दिवस पर मैं सभी से यह गुजारिश करती हूं कि इसे और बेहतर बनाने का प्रयास करें।‘‘

publive-image

अकांशा शर्मा ऊर्फ एण्डटीवी के और भई क्या चल रहा है?‘ से सकीना मिर्जा कहती हैं, “मुझे अपने पूरे परिवार के साथ टेलीविजन पर गणतंत्र दिवस परेड देखना बहुत पसंद है। हमारे परिवार के लिये इसे टीवी पर लाइव देखना जैसे एक रस्म की तरह है। विभिन्न राज्यों की प्रस्तुति या झांकी आकर्षक होती है और हमेशा से ही मेरी पसंदीदा रही है। हमारे रक्षा बल हमारे देश की रक्षा और सुरक्षा की रीढ़ हैं। उनके कभी ना मरने वाले जज्बे को सलाम। मैं हर नागरिक को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं!”

publive-image

योगेश त्रिपाठी ऊर्फ एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह कहते हैं,‘‘ गणतंत्र दिवस भारतीय संविधान की स्थापना की प्रक्रिया की याद दिलाता है। इस दिन, मैं अपने सभी योद्धाओं और हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स को उनकी अदम्य भावना, धैर्य और हमारी रक्षा और सुरक्षा के लिये उन्हें सलाम करता हूं। सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।“

publive-image

रोहिताश्व गौड़ ऊर्फ एण्डटीवी के भाबीजी घर पर हैंके मनमोहन तिवारी कहते हैं, ‘‘भारत विविधता का प्रतीक है। यह कई भाषाओं, संस्कृतियों, परंपराओं और पंथों की भूमि है। गणतंत्र दिवस हमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाता है और कैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने इस देश की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी। यह सभी के लिये समानता और भाईचारे, विविधता में एकता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को साबित करने का दिन है। मैं उन स्वतंत्रता सेनानियों और फ्रंटलाइन योद्धाओं को सलाम करता हूं, जिन्होंने इस महामारी के दौरान जीवन बचाने और यह सुनिश्चित करने के लिये चैबीसों घंटे काम किया है कि हम अपने घरों में सुरक्षित रह सकें। जय हिन्द!“

देखिये, ‘बाल शिवरात 8:00 बजे, ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘, रात 9:00 बजे, ‘और भई क्या चल रहा है?‘ रात 9:30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘, रात 10:00 बजे और भाबीजी घर पर हैं‘, रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर

Latest Stories