एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने सबसे बेहतरीन फैन मोमेंट्स के बारे में बताया By Mayapuri Desk 29 Apr 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर एक प्रशंसक का अटूट प्यार किसी भी कलाकार को एक सेलेब्रिटी बना देता है। हमने कई बार प्रशंसकों को अपने चहेते सितारे के बारे में बात करते और उनके लिये अपना प्यार जताते हुए देखा है। हालांकि, इसके विपरीत, एण्डटीवी के कलाकार अपने उन प्रशंसकों के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने उन्हें काफी प्यार दिया और खूब सराहना की है। इन कलाकारों में शामिल हैं- आन तिवारी (‘बाल शिव’ के बाल शिव), पवन सिंह (‘और भई क्या चल रहा है?’ के रमेश प्रसाद मिश्रा), योगेश त्रिपाठी (‘हप्पू की उलटन पलटन’ के हप्पू सिंह) और शुभांगी अत्रे (‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी)। आन तिवारी (‘बाल शिव’ के बाल शिव) ने कहा, ‘‘मेरे किरदार को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है, लेकिन मुझे तब बहुत खास लगता है, जब असल जिन्दगी में भी लोग मुझे बाल शिव कहकर पुकारते हैं। मेरे इर्द-गिर्द मुझे बाल शिव के रूप में देखने वाले लोग एक अनोखा एहसास देते हैं। एक घटना, जो हमेशा मेरे लिये बहुत खास रहेगी, वह तब की है, जब मैं देव दीपावली मनाने के लिये वाराणसी गया था। मैं अस्सी घाट में मंच पर गया और मैंने जैसे ही हर हर महादेव कहा, लाखों लोगों ने मेरे बाद हर हर महादेव बोलना शुरू कर दिया। वह सपने के जैसा अनुभव था। मैं अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रगुजार हूँ। यह सबसे खास रिश्ता है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।’’ पवन सिंह (‘और भई क्या चल रहा है?’ के रमेश प्रसाद मिश्रा) ने कहा, ‘‘जब हमने ‘और भई क्या चल रहा है?’ की शूटिंग शुरू की थी, तब मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे किरदार को दर्शक इतना पसंद करेंगे। लेकिन मैं भाग्य शाली हूँ कि दर्शकों को मुझे स्क्रीन पर देखना अच्छा लगता है और मेरा सबसे खुशनुमा पल वह है, जब प्रशंसक सेट पर हमसे मिलने आते हैं। खासतौर से मुझे एक प्रशंसक याद है, जो मुझसे मिलने के लिये पूरी दोपहर इंतजार करता रहा और हम शूटिंग में व्यस्त थे। और जब मैंने उसे देखा, वह दौड़कर मेरे पास आया और मुझे गले लगा लिया। मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे चाय और स्नैक्स कितने पसंद हैं, यह जानकर उन्होंने खास चाय और घर के बने स्नैक्स दिये। वे बहुत विनम्र और प्यारे थे। मुझे ऐसा लगा कि मैं उन्हें कई वर्षों से जानता हूँ। ऐसे पल वाकई असाधारण होते हैं।’’ योगेश त्रिपाठी (‘हप्पू की उलटन पलटन’ के हप्पू सिंह) ने कहा, ‘‘किसी एक्टर के जीवन में प्रशंसक बहुत मायने रखते हैं, क्योंकि वही हमें बनाते हैं या फिर बिगाड़ते हैं। उनके कारण ही हम आज इस मुकाम पर हैं। प्रशंसक अपना प्यार जताने के लिये खास तरीके अपनाते हैं और ऐसा ही एक प्रशंसक, जो मुझे याद है, वह है मनोज सिन्हा, जो एक मशहूर कार्टूनिस्ट है और जिसने मेरे किरदार दरोगा हप्पू सिंह का एक व्यंग्य-चित्र बनाया था! वह व्यंग्य-चित्र मुझे बहुत पसंद है और मैंने उसे फ्रेम करवाकर अपने मेकअप रूम में लगाया है। इतना ही नहीं, मुझे देशभर के अन्य प्रतिभाशाली प्रशंसकों से भी कई पेंटिंग्स और स्केचेस मिले हैं और इस प्यार और सराहना के लिये मैं बहुत आभारी हूँ।’’ शुभांगी अत्रे (एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी) ने कहा, ‘‘हर कलाकार दर्शकों से मिलने वाले प्यार से उत्साहित होता है और मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे अपने प्रशंसकों से इतना प्यार मिला है। लेकिन एक घटना ने मेरा दिल छू लिया था और मुझे काफी सम्मानजनक अनुभव हुआ। वह है सोशल मीडिया पर मेरे जैसी दिखने वाली देवी की मूर्ति। कई लोगों ने मुझे टैग किया और संकेत दिया कि वह मूर्ति मेरे जैसी है। उस तस्वीर को देखकर मैं बहुत भावुक हो गई थी। यह देखना सबसे यादगार पलों में से एक था कि किसी ने मेरे प्रति अपना प्यार और लगाव दिखाने के लिये इतनी अलग कोशिश की थी। मुझे सच में लगा कि मैं बहुत खास हूँ। इसके लिये मैं उस कलाकार की हमेशा आभारी रहूंगी।’’ देखते रहिये ‘बाल शिव’ रात 8:00 बजे, ‘और भई क्या चल रहा है?’ रात 9:30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, केवल एण्डटीवी पर! #&TV artists #&TV artists fan moments #fan moments #favourite fan moments हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article