/mayapuri/media/post_banners/35173be960a286224575db3f21c0b9b95268a0749d788db37312f68d4a2a3122.png)
राम नवमी के मौके पर एण्डटीवी के पास खास कहानियों का खजाना है। यह त्यौहार चै़त्र नवरात्रि के आखिरी दिन, भगवान राम के जन्मोत्सव के लिये मनाया जाता है। एण्डटीवी के दोनों शोज ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ राम अवतार में भगवान विष्णु का सम्मान करने और इस त्यौहार के महत्व पर खास कहानियां प्रस्तुत करने वाले हैं। यह त्यौहार खुशियां,उत्साह,सकारात्मकता और एकजुटता लेकर आता है।
/mayapuri/media/post_attachments/ae7f72460b4e7de64d1c8b3054f14304d787d3ed4eb37037d1f53916fec84728.png)
एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ में राम नवमी की कहानी के बारे में विदिशा (अनीता भाबी) कहती हैं, 'अनीता ने राम नवमी की रस्मों और उपवास के बारे में बताने के लिये अंगूरी (शुभांगी अत्रे) का आभार व्यक्त किया। अनीता ने अंगूरी से राम नवमी के महत्व के बारे में पूछा था। इस बारे में अंगूरी ने बताया कि लड्डू के भैय्या उनके राम हैं। ऐसे में भगवान राम के रूप में विभूति (आसिफ शेख) को देखने को लेकर वह उदासीन है। अंगूरी, अनीता को यह कहते हुए शांत करती है कि भरभूति जी के अंदर तो पहले से ही राम मौजूद है। इस बीच, विभूति और मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) इस बात पर बहस करते हैं कि तिवारी प्रसाद लेने के लिये दो बार कतार में कैसे खड़े हो सकते हैं। कुछ देर बाद, अनीता और अंगूरी दिन में देखे गए सपने में विभूति और तिवारी को भगवान राम की वेशभूषा में देखती है। दोनों ही स्लो मोशन में चलकर आ रहे होते हैं और उनके ऊपर फूलों की वर्षा हो रही होती है। अनीता और अंगूरी एक-दूसरे को देखते रह जाते हैं। अनीता और अंगूरी अपने पतियों - प्रिये और प्रियतमे से नजरें नहीं हटा पातीं। और अनीता व अंगूरी दोनों ही आरती करना शुरू कर देती हैं, जिसकी वजह से विभूति और तिवारी एक-दूसरे को घूरते हैं ताकि वे अपनी पत्नियों को सपने से बाहर निकाल सकें। विभूति और तिवारी हैरत में पड़ जाते हैं, जब अनीता और अंगूरी भाबी उन्हें गले लगाती हैं और कहती हैं कि वे अपने-अपने राम को पूजती हैं।' इस त्यौहार के बारे में विदिशा कहती हैं, 'इस शो के मेकर्स जिस तरह से शो में उत्सव को शामिल करते हैं वह मुझे बहुत पसंद आता है। जब हम इस तरह के सीक्वेंस की शूटिंग करते हैं तो मुझे ऐसा लगता है कि हमने अपने दर्शकों के साथ वह त्यौहार मना लिया, क्योंकि वे हमारे परिवार की तरह हैं। मैं सबको राम नवमी की शुभकामनाएं देना चाहती हूं और भगवान राम उन पर ऐसे ही कृपा बनाए रखें।'
/mayapuri/media/post_attachments/2d1f1bb06d6a704b0385bd86bf97c73db1f7f89d296ef62ccb945500dffa727f.png)
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राम नवमी की कहानी के बारे में हिमानी शिवपुरी (कटोरी अम्मा) कहती हैं, 'इस राम नवमी के मौके पर, कटोरी अम्मा मंदिर से पूजा करके वापस लौट रही होती है। उसका ध्यान रितिक (आर्यन प्रजापति), रणबीर (सौम्या आजाद) और चमची (जारा वारसी) के कपड़ों की तरफ जाता है, जोकि अपने स्कूल प्ले में राम, लक्ष्मण और सीता की भूमिका निभाने वाले हैं। अम्मा बच्चों को राम नवमी के महत्व के बारे में और यह क्यों मनाया जाता है उसके बारे में बताती जाती है। साथ ही उन्हें प्रसाद देती है और उन्हें मुस्कुराते हुए स्कूल भेजती है।' असल जिंदगी में इस त्यौहार को मनाने के बारे में, हिमानी कहती हैं, 'मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्म को हिन्दू कैलेंडर में सबसे पवित्र माना जाता है। हर साल, मैं अच्छी सेहत और खुशियों के लिये प्रार्थना और प्रसाद की रस्म में हिस्सा लेती हूं। हर साल मैं गरीब बच्चों को काला चना, हलवा और पूरी खिलाने के लिये घर पर बुलाती हूं और इस साल भी मैं इस परंपरा को जारी रखूंगी। मैं राम नवमी पर सभी को अच्छी सेहत की शुभकामनाएं देती हूं।'
देखिये, राम नवमी का उत्सव ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में रात 10 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)