दंगल टीवी के लोकप्रिय शो "रक्षाबंधन" में उमेद सिंह की नाटकीय वापसी, फिल्मसिटी में फ़िल्माया गया ऐक्शन सीक्वेंस

New Update
दंगल टीवी के लोकप्रिय शो "रक्षाबंधन" में उमेद सिंह की नाटकीय वापसी, फिल्मसिटी में फ़िल्माया गया ऐक्शन सीक्वेंस

दंगल टीवी के सबसे पसन्दीदा शो रक्षाबंधन रसाल अपने भाई की ढाल में आगे के एपिसोड में एक अहम मोड़ आने वाला है। शिवराज के पिता उमेद सिंह की वापसी सीरियल के दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा। इस महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग मुम्बई के फ़िल्म सिटी स्टूडियो के उस यादगार मंदिर में की गई, जहां बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मों, धारावाहिकों के सीन फिल्माए गए हैं।

शिवराज का रोल कर रहे निशांत मल्कानी ने कहा कि आज का सीक्वेंस बहुत ही खास है। मेरे पूज्य पिता जी उमेद प्रताप सिंह की शो में री-एंट्री है। शिवराज जो मरने ही वाला था, उसको मारने के लिए मूंग सिंह ने प्लान बनाया, तलवार से मुझे मारने की कोशिश होती है कि उमेद सिंह का हाथ आकर तलवार को रोक लेता है। आगे क्या होगा वह आपको दंगल टीवी पर देखना होगा।

publive-image

मूंग सिंह का किरदार कर रहे सोनीर वडेरा ने बताया कि अब हमें डबल मुसीबत हो गई है। शिवराज की वजह से पहले ही हम कौड़ी कौड़ी के मोहताज थे, अब उमेद भी आ जाएगा तो लगता है कि हम सड़क पर आ जाएंगे। इस शो में काफी टर्न ट्विस्ट आते जा रहे हैं और इसी वजह से शो टीआरपी के मामले में काफी आगे है।

शिवराज ने आगे कहा कि दर्शक जो सोच रहे होंगे कि उमेद सिंह आएंगे और कहानी ऐसी होगी, वैसा बिल्कुल होने वाला नहीं है। आप जो उम्मीद नहीं कर रहे हैं वो होने वाला है।

publive-image

निशांत मल्कानी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस तरह का एक्शन सीन धूप मे शूट करना मुश्किल जरूर होता है मगर मैं अपना हंड्रेड परसेंट देता हूं क्योंकि कलाकार हो या न हो, उसकी फ़िल्म, उसका सीरियल, उसके सीन्स हमेशा रहते हैं। मैं फाइटर्स को भी कहता हूं कि रियल एक्शन लगना चाहिए, इसलिए वैसी मारधाड़ करो। मूंग सिंह मुझे एक शॉट में धीरे से पीट रहे थे मैंने कहा कि नहीं आप ज़ोर से मारो ताकि दर्शकों को रियल फाइट लगे भले ही थोड़ी सी चोट मुझे लग जाए।

publive-image

मूंग सिंह ने कहा कि काफी फिल्मों, सीरियल्स में हमने मुम्बई का यह मंदिर देखा था और अब भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि उसी फिल्मसिटी स्टूडियो के मंदिर में हमने अपने शो रक्षाबंधन का शूट किया।

निशांत मल्कानी ने कहा कि इसी मंदिर पे अमिताभ बच्चन का वो पॉपुलर सीन फ़िल्माया गया था जिसमे वह डायलॉग बोलते हैं 'आज खुश तो बहुत हुए होगे ..।' मैंने अपने कई सीरियल्स की शूटिंग इस मंदिर में की है, जो सभी सुपर हिट्स रहे हैं। जिस फ़िल्म या शो की शूटिंग इस मंदिर में होती है, उसे एक गुडलक मिलता है।

publive-image

मैं दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ कि रक्षाबंधन को सिर्फ एक शो नहीं आपने अपने बेशुमार प्यार से इसे ब्रांड बना दिया है।

बता दें कि चकोरी का रोल नायरा बनर्जी, शिवा का रोल निशांत मल्कानी कर रहे हैं जबकि रतन अजय शर्मा प्ले कर रहे हैं। कनक का रोल वैशाली ठक्कर, समर का रोल फरमान हैदर कर रहे हैं। रसाल वर्षा शर्मा प्ले कर रही हैं।

publive-image

दंगल टीवी पर धारावाहिक रक्षाबंधन रसाल अपने भाई की ढाल सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे देखा जा सकता है।