दंगल टीवी के लोकप्रिय शो "रक्षाबंधन" में उमेद सिंह की नाटकीय वापसी, फिल्मसिटी में फ़िल्माया गया ऐक्शन सीक्वेंस By Mayapuri Desk 10 Feb 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर दंगल टीवी के सबसे पसन्दीदा शो रक्षाबंधन रसाल अपने भाई की ढाल में आगे के एपिसोड में एक अहम मोड़ आने वाला है। शिवराज के पिता उमेद सिंह की वापसी सीरियल के दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा। इस महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग मुम्बई के फ़िल्म सिटी स्टूडियो के उस यादगार मंदिर में की गई, जहां बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मों, धारावाहिकों के सीन फिल्माए गए हैं। शिवराज का रोल कर रहे निशांत मल्कानी ने कहा कि आज का सीक्वेंस बहुत ही खास है। मेरे पूज्य पिता जी उमेद प्रताप सिंह की शो में री-एंट्री है। शिवराज जो मरने ही वाला था, उसको मारने के लिए मूंग सिंह ने प्लान बनाया, तलवार से मुझे मारने की कोशिश होती है कि उमेद सिंह का हाथ आकर तलवार को रोक लेता है। आगे क्या होगा वह आपको दंगल टीवी पर देखना होगा। मूंग सिंह का किरदार कर रहे सोनीर वडेरा ने बताया कि अब हमें डबल मुसीबत हो गई है। शिवराज की वजह से पहले ही हम कौड़ी कौड़ी के मोहताज थे, अब उमेद भी आ जाएगा तो लगता है कि हम सड़क पर आ जाएंगे। इस शो में काफी टर्न ट्विस्ट आते जा रहे हैं और इसी वजह से शो टीआरपी के मामले में काफी आगे है। शिवराज ने आगे कहा कि दर्शक जो सोच रहे होंगे कि उमेद सिंह आएंगे और कहानी ऐसी होगी, वैसा बिल्कुल होने वाला नहीं है। आप जो उम्मीद नहीं कर रहे हैं वो होने वाला है। निशांत मल्कानी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस तरह का एक्शन सीन धूप मे शूट करना मुश्किल जरूर होता है मगर मैं अपना हंड्रेड परसेंट देता हूं क्योंकि कलाकार हो या न हो, उसकी फ़िल्म, उसका सीरियल, उसके सीन्स हमेशा रहते हैं। मैं फाइटर्स को भी कहता हूं कि रियल एक्शन लगना चाहिए, इसलिए वैसी मारधाड़ करो। मूंग सिंह मुझे एक शॉट में धीरे से पीट रहे थे मैंने कहा कि नहीं आप ज़ोर से मारो ताकि दर्शकों को रियल फाइट लगे भले ही थोड़ी सी चोट मुझे लग जाए। मूंग सिंह ने कहा कि काफी फिल्मों, सीरियल्स में हमने मुम्बई का यह मंदिर देखा था और अब भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि उसी फिल्मसिटी स्टूडियो के मंदिर में हमने अपने शो रक्षाबंधन का शूट किया। निशांत मल्कानी ने कहा कि इसी मंदिर पे अमिताभ बच्चन का वो पॉपुलर सीन फ़िल्माया गया था जिसमे वह डायलॉग बोलते हैं 'आज खुश तो बहुत हुए होगे ..।' मैंने अपने कई सीरियल्स की शूटिंग इस मंदिर में की है, जो सभी सुपर हिट्स रहे हैं। जिस फ़िल्म या शो की शूटिंग इस मंदिर में होती है, उसे एक गुडलक मिलता है। मैं दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ कि रक्षाबंधन को सिर्फ एक शो नहीं आपने अपने बेशुमार प्यार से इसे ब्रांड बना दिया है। बता दें कि चकोरी का रोल नायरा बनर्जी, शिवा का रोल निशांत मल्कानी कर रहे हैं जबकि रतन अजय शर्मा प्ले कर रहे हैं। कनक का रोल वैशाली ठक्कर, समर का रोल फरमान हैदर कर रहे हैं। रसाल वर्षा शर्मा प्ले कर रही हैं। दंगल टीवी पर धारावाहिक रक्षाबंधन रसाल अपने भाई की ढाल सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे देखा जा सकता है। #TV show Rakshabandhan #Rakshabandhan serial #TV show Rakshabandhan updates हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article