/mayapuri/media/post_banners/f8ae469ed296ca8b74a004bc7cf0da59e576322fddbb55cc20b4f40e03133ffd.jpg)
भारत की स्वर कोकिला यानी लता मंगेशकर इन दिनों कोरोना और निमोनिया से जंग लड़ रही हैं। उनकी हालत काफी खराब हो गई थी जिसके चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं अब वो आईसीयू में भर्ती हैं। इस बीच 'ब्रीच कैंडी अस्पताल' के डॉ.प्रतीत समदानी ने उनकी सेहत को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।
आपको बता दें कि, लता मंगेशकर की सेहत को लेकर डॉक्टर ने कहा- गायिका लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन अभी वह आईसीयू में है। वही लता मंगेशकर की सेहत से जुड़ा ये अपडेट सुनने के बाद फैंस काफी खुश है। फैंस लगातार लता जी के लिए प्रार्थना कर रहे है कि वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
इसी के साथ लता जी पिछले शनिवार यानी 8 जनवरी की शाम से ही अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उनकी अस्पताल में भर्ती होने की खबर मंगलवार को लीक हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि, लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया दोनों हुआ है। जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उनकी उम्र का ध्यान में रखते हुए, डॉक्टरों ने उनकी देखभाल करने की सलाह दी है।
आगे पड़े:
कोरोना के मृतक शरीर के पोस्टमार्टम की पहली पहल शुरू हुई सिंगापुर से !
बंगाराजू एक्स कल्याण ज्वैलर्स लिमिटेड एडिशन “Harams” हुआ रिलीज़