/mayapuri/media/post_banners/1f4c011e3c2d89a245bebbd63ec6b91aa09c9463312adccdf559c60f172da433.jpg)
बिग बॉस OTT की बेहद फेमस कंटेस्टेंट रही उर्फी जावेद (Urfi Javed) काफी चर्चा में रहती है। वहीं उर्फी अक्सर मुंबई की सड़को पर स्पॉट की जाती है और हमेशा ही अपने डैसेस के चलते सुर्खियों में छा जाती है। इसी बीच उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो बेहद हॉट नजर आ रही है।
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपनी अजीबोगरीब ड्रेस की वजह से जानी जाती है। सोशल मीडिया पर शेयर की हुई तस्वीरों में उर्फी कैमरे के सामने दिलकश अदाओं में पोज देती हुई नजर आ रही है। वही तस्वीर में आप देख सकते है कि, उर्फी बैकलेस बिकिनी स्टाइल ग्रीन कलर का टॉप पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने ब्राउन कलर की पैंट पहनी है। वहीं तस्वीर में उर्फी को देखकर ये भी लग रहा है कि, उन्होंने ब्रालैस टॉप पहनी है।
वहीं उर्फी की ये तस्वीर काफी लोगों को पसंद भी आ रही है और साथ ही कुछ लोग इसे ना पसंद भी कर रहे है। इसी के साथ उर्फी ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- पीछे देख रही हूं।