/mayapuri/media/post_banners/6ce68846ee41561396fc8d65e503c966a0b06b383fd0e1b1e8f0ea2862b0b2ff.jpg)
उत्तर प्रदेश के बाँदा से मुंबई आयी मॉडल उर्वशी सिंह इन दिनों प्रिंट शूट में व्यस्त हैं! बुद्धांजलि ब्रांड के कई प्रॉडक्ट्स की मॉडलिंग करने का भी उन्हें हाल ही में ऑफ़र मिला है!
/mayapuri/media/post_attachments/acfef9064b84ed89132da8f338e6b831c1d55bbdf132b3340a0db049c1d694e4.jpeg)
प्रतिभाशाली अभिनेत्री एवं मॉडल उर्वशी सिंह का मानना है कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन अगर हौसलें बुलंद हो तो एक दिन ज़रूर मिलती हैं!
/mayapuri/media/post_attachments/6db8f55253dc660eab7c108a6a004ee0f359d4c37749ada3042609e5c92234a8.jpeg)
एक सवाल के जवाब में उर्वशी ने कहा कि फ़िलहाल वे विज्ञापन फ़िल्में तथा प्रिंट शूट करना चाहती हैं लेकिन अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छी फ़िल्म उन्हें करने को मिलती है तो ज़रूर करेंगी!
/mayapuri/media/post_attachments/13a91a406e2f74250dbdfff4fe0ea6ea3d46deed03d1c9194ef830d7ad55c9f5.jpeg)
उर्शवी ने अब तक सैकड़ों ज्वलेरी, साड़ी, कप्तानी ड्रेस, घाघरा, शॉर्ट पेंट आदि के प्रिंट शूट किए हैं! उत्साह, टेलेंट और हौंसलों से परिपूर्ण उर्वशी सिंह को लगता है कि वे बहुत जल्द फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना मुक़ाम बनायेंगी!
-Kailash Masoom
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)