Advertisment

उर्वशी रौतेला ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिया जवाब!

author-image
By Richa Mishra
New Update
 उर्वशी रौतेला ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिया जवाब!

उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है. ऋषभ पंत ने बिना नाम लिए अपनी इंस्टा स्टोरी में कहा था. “पीछा छोड़ दो बहन.” अब इसका जवाब उर्वशी रौतेला ने अपने instagram पर एक पोस्ट के जरिए दिया है.    

Advertisment

उर्वशी ने अपने instagram पर लिखा, “छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए. मैं कोई मुन्नी डार्लिंग नहीं हूं. बच्चे तेरे लिए बदनाम होने को. रक्षा बंधन मुबारक हो. #RPChotuBhaiyy #Cougarhunter #donttakeadvantageofasilentgirl.”

उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के रिश्ते की खबरें काफी समय तक सुर्ख़ियों में थीं. एक्ट्रेस का कहना था कि वह और ऋषभ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस पर क्रिकेटर ऋषभ पंत ने इस बात से इनकार कर दिया था.

Advertisment
Latest Stories