Advertisment

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी शो 'दोस्ती अनोखी' से 3 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं प्रतिभाशाली अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी शो 'दोस्ती अनोखी' से 3 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं प्रतिभाशाली अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी
New Update

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी ड्रामा 'जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी' की पहली झलक ने अपने ताजगी भरे कॉन्सेप्ट और दिलचस्प किरदारों के साथ दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित यह शो दर्शकों को एक बुजुर्ग इंसान जगन्नाथ मिश्रा के दिलचस्प सफर पर ले जाता है, जो एक अजनबी से दोस्त बनी युवा पूर्वी के जरिए अपनी जिंदगी का खोया मकसद तलाश करते हैं। एक-दूसरे से बिलकुल जुदा इन दो इंसानों की दोस्ती में टैलेंटेड और प्रतिभाशाली अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी एक खास भूमिका निभा रही हैं।

इस शो से 3 साल के लंबे अंतराल के बाद टेलीविजन पर वापसी करने जा रहीं सुष्मिता मुखर्जी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं और अब वो एक बार फिर कुसुम मिश्रा के रोल में दर्शकों को इम्प्रेस करने के लिए तैयार हैं। कुसुम एक विनम्र स्वभाव की प्यारी गृहिणी हैं, जिनकी दुनिया अपने जीवनसाथी जगन्नाथ और अपने बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है।

publive-image

अपनी वापसी को लेकर उत्साहित सुष्मिता मुखर्जी ने कहा, 'टेलीविजन पर वापसी करना घर वापस लौटने जैसा है और यह एहसास हमेशा बड़ा सुखद होता है। मैं 'दोस्ती अनोखी' जैसे शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करके बेहद खुश हूं, क्योंकि यह दो बिल्कुल प्यारे, लेकिन एक दूसरे से जुदा लोगों की दिल छू लेने वाली और अनोखी दोस्ती की खूबसूरत कहानी है। जब मैंने इस कहानी और किरदारों के बारे में सुना तो मैं इससे बहुत प्रभावित थी, क्योंकि यह एक खुशनुमा माहौल जगाता है और जब आप यह शो देखेंगे, तो आप भी ऐसा ही महसूस करेंगे। कुसुम का मेरा किरदार एक सीधी-सादी औरत का है, जिसने अपनी सारी जिंदगी अपने परिवार, खास तौर पर अपने पति जगन्नाथ को समर्पित कर दी, जिससे वो बेइंतेहा प्यार करती है। जहां जगन्नाथ छोटी-छोटी बातों में चिड़ जाते हैं, वहीं कुसुम उन्हें शांत रखती हैं। वो जगन्नाथ की जिंदगी में वह संतुलन बनाती है, जिसकी उन्हें जरूरत होती है। कुसुम और जगन्नाथ के किरदार, 50 साल से ज्यादा का एक प्यारा रिश्ता दर्शाते हैं, जहां वो लड़ते-झगड़ते हैं, लेकिन अंत में एक दूसरे के पास ही आते हैं। हमारे किरदार बिल्कुल उम्रदराज दंपति की तरह हैं, ठीक उसी तरह, जिस तरह हमारे दादा-दादी एक दूसरे से व्यवहार करते हैं। शो के निर्माताओं ने हमारे किरदारों को बड़ी खूबसूरती से गढ़ा है। यह एक पुराने संस्थान को आधुनिक लुक देने जैसा है!'

'जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी', शुरू हो रहा है 7 फरवरी से, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!

#Sushmita Mukherjee #show Dosti Anokhi #Versatile actoress Sushmita Mukherjee
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe