/mayapuri/media/post_banners/ee514327cad03e0a452761308d62b7afead8d53d07390be014ef91984ab91c25.jpg)
-शरद राय भट्ट
बॉलीवुड निर्देशक अज़हर हुसैन फिर एक नया वीडियो एलबम लेकर आने के लिए तैयार हैं जिसका शीर्षक है 'तेरी वो पहली नज़र'। इस एलबम का टाइटल फिल्म के गाने के मुखड़े से लिया गया है। गीत का फिल्मांकन दो नए चेहरे शीतू चौधरी और सावन कुमार पर फिल्माया गया है।दोनो नवोदित जोड़ों के साथ अज़हर हुसैन की टीम ने ऋषिकेश (उत्तराखंड) में इस रोमांटिक गीत को बड़ी शोखियों के साथ चित्रित किया है। इस गीत के बोल हैं- 'तेरी वो पहली नज़र...'
/mayapuri/media/post_attachments/d161784e31142add33278744ce184cf91c61551b254f2b56d4de6333dca971bf.jpg)
रेडएसिड फिल्म्स कम्पनी द्वारा बनाए जा रहे इस वीडियो एलबम के गीत को अपना स्वर दिया है सागर चौटाला और शिवांगी शर्मा ने। संगीत कम्पनी है-टी एच म्यूजिक कम्पनी।लाइन प्रोडूजर रजत शर्मा और प्रोडक्शन मैनेजर हैं हिमांशु अगरवाल। एलबम 'तेरी वो पहली नज़र' के निर्देशक अज़हर हुसैन इससे पहले दर्जन भर वीडियो एलबम बना चुके हैं।वह फिल्म और वेब सीरीज का निर्देशन भी कर रहे हैं और इवेंट करते रहते हैं। वीडियो के मॉडल्सके बारे में वो कहते हैं- 'ये दोनो कल के सितारे हैं।' एलबम के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं वरुण बिल्ला।
/mayapuri/media/post_attachments/4ae2922371788e5945d54e7520a7f6f842eb6c87e119c7a0534137ea1c3fbed5.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)