Advertisment

अज़हर हुसैन के निर्देशन में ऋषिकेश में फिल्माया गया वीडियो एलबम "तेरी वो पहली नज़र"

New Update
अज़हर हुसैन के निर्देशन में ऋषिकेश में फिल्माया गया वीडियो एलबम "तेरी वो पहली नज़र"

-शरद राय भट्ट

बॉलीवुड निर्देशक अज़हर हुसैन फिर एक नया वीडियो एलबम लेकर आने के लिए तैयार हैं जिसका शीर्षक है 'तेरी वो पहली नज़र'। इस एलबम का टाइटल फिल्म के गाने के मुखड़े से लिया गया है। गीत का फिल्मांकन दो नए चेहरे शीतू चौधरी और सावन कुमार पर फिल्माया गया है।दोनो नवोदित जोड़ों के साथ अज़हर हुसैन की टीम ने ऋषिकेश (उत्तराखंड) में इस रोमांटिक गीत को बड़ी शोखियों के साथ चित्रित किया है। इस गीत के बोल हैं- 'तेरीवो पहली नज़र...'

publive-image

रेडएसिड फिल्म्स कम्पनी द्वारा बनाए जा रहे इस वीडियो एलबम के गीत को अपना स्वर दिया है सागर चौटाला और शिवांगी शर्मा ने। संगीत कम्पनी है-टी एच म्यूजिक कम्पनी।लाइन प्रोडूजर रजत शर्मा और प्रोडक्शन मैनेजर हैं हिमांशु अगरवाल। एलबम 'तेरी वो पहली नज़र' के निर्देशक अज़हर हुसैन  इससे पहले दर्जन भर वीडियो एलबम बना चुके हैं।वह फिल्म और वेब सीरीज का निर्देशन भी कर रहे हैं और इवेंट करते रहते हैं। वीडियो के मॉडल्सके बारे में वो कहते हैं-   'ये दोनो कल के सितारे हैं।'  एलबम के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं वरुण बिल्ला।

publive-image

Advertisment
Latest Stories