Advertisment

विद्युत जामवाल और दिवाकर धयानी की तस्वीर 'आईबी 71' की शूटिंग से

New Update
विद्युत जामवाल और दिवाकर धयानी की तस्वीर 'आईबी 71' की  शूटिंग से

एक्शन सुपरस्टार विद्युत जामवाल अपने प्रोडक्शन हाउस 'एक्शन हीरो फिल्म्स' के बैनर तले बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म 'आईबी71' की शूटिंग में व्यस्त हो गए है। सेट से विद्युत जामवाल और अभिनेता दिवाकर धयानी की एक तस्वीर सामने आयी है, जिसमें दोनों कलाकार किसी बात पर गहन करते हुए दिखाई दे रहे है। 'आईबी 71' एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है जिसे  राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर संकल्प रेड्डी और विद्युत पहलीबार एक साथ मिलकर बना रहे है।

Advertisment

अभिनेता विद्युत जामवाल इसमें एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभा रहे है, फिल्म  'आईबी 71' एक सच्ची घटना पर आधारित है कि कैसे भारतीय खुफिया अधिकारियों ने पूरे पाकिस्तानी दफ्तर को चकमा दिया और हमारे सशस्त्र बलों को दो मोर्चों के युद्ध का सामना करने के लिए आवश्यक सहायता दी। इस दमदार  फिल्म की कप्तानी यानि निर्देशन संकल्प रेड्डी कर रहे है, जिन्होंने फिल्म 'गाज़ी' के संवेदनशील विषय को बहुत अच्छी तरह से परोसा था।

'आईबी 71' को गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म में विद्युत जामवाल मुख्य भूमिका में हैं और भूषण कुमार, 'एक्शन हीरो फिल्म्स' और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। इसके सह- निर्माता अब्बास सैय्यद है और निर्देशक संकल्प रेड्डी है। फिल्म की कहानी आदित्य शास्त्री ने लिखी है और स्क्रीनप्ले 'स्टोरीहाउस फिल्म्स एलएलपी' द्वारा किया गया है|

Advertisment
Latest Stories