Advertisment

विद्युत जामवाल ने की कमाल की पतंगबाजी

New Update
विद्युत जामवाल ने की कमाल की पतंगबाजी

पतंगबाजी एक ऐसा जुनून है, जिसे अभिनेता हो या आम इंसान हर कोई, जिसे उड़ाना आता है वो मौसम का रुख देखते ही उड़ाने में जुट जाता है। जी हाँ, बीते दिन एक्शन सुपर स्टार विद्युत जामवाल ने मुंबई में मौसम के तेज हवाओ के साथ अपने पतंग की काफी ऊँची ढील दी। अपने इस पतंगबाजी को उन्होंने वीडियो में कैप्चर करके अपन सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये भी दी।

Advertisment

पतंग उड़ाते हुए वीडियो में विद्युत बेहद उत्सुक और खुश दिखाई दे रहे है। इस वीडियो को देखकर उनके चाहनेवालो ने जमकर तारीफ़ की और बोले सर आप बहुत अच्छी पतंग उड़ा रहे है और कुछ फैंस उनकी आने वाली फिल्म के बारे में पूछा। विद्युत जामवाल इन दिनों अपने प्रोडक्शन 'एक्शन हीरो फिल्म्स' की पहली फिल्म 'आईबी 71' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है।

publive-image

Advertisment
Latest Stories