सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'मोसे छल किये जाए' में विजयेंद्र कुमेरिया ने जोरदार अंदाज़ में किया कांच फोड़ने वाला सीन!

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'मोसे छल किये जाए' में विजयेंद्र कुमेरिया ने जोरदार अंदाज़ में किया कांच फोड़ने वाला सीन!
New Update

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'मोसे छल किये जाए' की वर्तमान कहानी ने दर्शकों के साथ एक खास रिश्ता बना लिया है, जिसमें सौम्या वर्मा (विधि पंड्या) नाम की एक संघर्षशील और महत्वकांक्षी टीवी लेखिका की कहानी दिखाई जा रही है, जिसे अरमान ओबेरॉय (विजयेंद्र कुमेरिया) के दफ्तर में अपने सपनों की नौकरी मिल जाती है। इस शो के नए ट्रैक में दर्शक देखेंगे कि अरमान ओबेरॉय अपने हाथ से कांच फोड़ देते हैं। यह शॉट विजयेंद्र ने एक ही टेक में पूरा किया। हालांकि विजयेंद्र के किरदार में कुछ छिपे हुए रंग भी हैं, फिर भी उनकी परफॉर्मेंस में एक स्वाभाविक अंदाज और शानदार अदाकारी देखने को मिलती है, जिसे बहुत सराहा जा रहा है। कांच तोड़ने वाला दृश्य उनका गुस्सा और उनके जज़्बात दर्शाता है, जो उनके आसपास होने वाली घटनाओं से निकलता है। यह शॉट काफी चुनौतीपूर्ण था, जो इस शो में एक रोमांच पैदा करता है।

publive-image

इस सीक्वेंस की शूटिंग का अनुभव बताते हुए विजयेंद्र कुमेरिया कहते हैं, 'अरमान ओबेरॉय मेरे सबसे चैलेंजिंग रोल्स में से एक है। अरमान का किरदार बड़ा घमंडी है, लेकिन काफी प्रेरित भी रहता है। इस तरह का रोल निभाना बड़ा मुश्किल है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वक्त में यह रोल क्या मोड़ लेता है। वैसे एक टेक में पूरा किया गया कांच तोड़ने वाला यह दृश्य बड़ा इंटेंस शॉट था, लेकिन इसे पूरा करना भी बड़ा रोमांचक एहसास था। जब मैंने इस सीन को देखा, तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए और मुझे उम्मीद है कि दर्शक जब यह एपिसोड देखेंगे तो उन्हें भी ऐसा ही महसूस होगा। हालांकि अरमान ज्यादातर चीजें गलत इरादों से करता है, लेकिन उसका किरदार कहानी को बड़ी दिलचस्पी के साथ आगे बढ़ाता है। मैं दर्शकों से गुजारिश करना चाहूंगा कि वो आगे की कहानी देखने के लिए इस शो से जुड़े रहें।'

publive-image

देखिए 'मोसे छल किये जाए', हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

#Vijayendra Kumeria #Sony Entertainment Television #Televisions show Mose Chal Kiye Jaye #Mose Chal Kiye Jaye
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe