व्रजेश हीरजी नजर आयेंगे सोनी सब के ‘गुड नाइट इंडिया’ में

व्रजेश हीरजी नजर आयेंगे सोनी सब के ‘गुड नाइट इंडिया’ में
New Update

व्रजेश हीरजी (Vrajesh Hirjee) का नाम सुनते ही हर किसी के चेहरे पर मुस्‍कान आ जाती है। वे एक मजेदार हस्‍ती हैं जिनकी खूबियों को चंद शब्‍दों में बयां नहीं किया जा सकता। वे किसी भी महफ़िल को अपनी मौजूदगी से रंगीन और मनोरंजन से भरपूर बना देते हैं। उनके बिना कॉमेडी फिल्म अधूरी सी लगती है। बहुमुखी प्रतिभा का धनी यह कलाकार अब सोनी सब के फील-गुड शो ‘गुड नाइट इंडिया’ में नजर आने वाला है। शो के आगामी एपिसोड में व्रजेश मंच पर अपनी कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

इस एपिसोड में व्रजेश को अपनी जिंदगी के बारे बात करते हुए देखिए। वे दर्शकों को उनके द्वारा परफॉर्म किए गए ऐक्‍ट और परदे पर उनके कुछ सबसे मजेदार पलों के बारे में भी बतायेंगे। दर्शकों के लिए यह जोरदार ठहाका लगाने का पल होगा जब वृजेश के साथ चर्चित कलाकार और जाने-माने कॉमेडियन होस्ट अमित टंडन उनके साथ मंच साझा करेंगे। कॉमेडी के ये दो महाराथी जब आपस में बातें करेंगे तो सबका लोटपोट होना तय है।

publive-image

टेलीविजन पर अपने पहले स्टैंड-अप एक्ट के बारे में व्रजेश हीरजी कहते हैं, “सोनी सब के साथ मेरी साझीदारी कुछ सालों पहले हुई थी और अपनी शुरूआत से ही बेहद अनूठा, उपयोगी और सीखने वाला अनुभव रहा है। कहीं ना कहीं इसने हमेशा मुझे खुद के एक नये पहलू को जानने में मेरी मदद की है। ‘गुड नाइट इंडिया’ के साथ जुड़कर मेरा अनुभव और अधिक बढ़ गया है और मुझे यह कहना होगा कि मेरे इस खूबसूरत अनुभव में एक और नया संकलन है। मुझे यहां बुलाने के लिये मैं टीम का आभारी हूं।। अमित के साथ जुड़ने का यह मेरा नया अनुभव है, लेकिन ऐसा लगता है जैसे हम हमेशा से दोस्त रहे हैं। इससे भी ज्यादा मैं इस बात को मानता हूं कि यदि खुद पर जोक होता है तो हंसी उतनी ही ज्यादा होती है। और मुझे ऐसा लगता है मेरी जिंदगी एक परफेक्ट स्टैंड-अप बनाती है। मैं दर्शकों से कहना चाहूंगा कि इस शो को जरूर देखें क्योंकि मुझे पता है कि यह शो आपको हमेशा ही खुशी देगा और आप मुस्कुराते हुए सोने जायेंगे।”

देखते रहिये,गुडनाइट इंडिया’, हर सोमवार से शनिवार, रात 10:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर

#Vrajesh Hirjee #Sony SAB show #Good Night India #Sony SABs Good Night India #Vrajesh Hirjee in Good Night India
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe