Advertisment

ओमिक्रोन की लहर के बीच देखिए दीपिका पादुकोण के दिल का एक टुकड़ा

ओमिक्रोन की लहर के बीच देखिए दीपिका पादुकोण के दिल का एक टुकड़ा
New Update

-सुलेना मजुमदार अरोरा

दीपिका पादुकोण जानती है कि कोविड का प्रकोप क्या होता है। अब जब ओमिक्रोन का खौफ देश भर में तहलका मचा रहा है तो दीपिका को भी प्रथम कोरोना लहर के दृश्य याद आ रहे है जब उसका पूरा परिवार कोरोना से ग्रसित हो गया था। दरअसल दीपिका ने कहा भी था कि कोविड लहर ने किस तरह उसे पूरी तरह बदल दिया जब वो और उसका परिवार कोविड की चपेट में आए। दीपिका ने ये भी कहा कि जब उसे कोविड हुआ था तो स्वस्थ होने के बाद भी उसे कुछ दिन लगे थे काम पर लौटने में क्योंकि उसका माइंड काम नहीं कर रहा था।

publive-image

दीपिका ने इस कोविड महामारी काल को एक कठिन दौर बताते हुए कहा कि इस महामारी ने बतौर व्यक्ति उसे मूलरूप से सौ प्रतिशत बदल दिया है। प्रथम लॉक डाउन, सेकेंड लॉक डाउन और अब थर्ड वेव के बारे में दीपिका ने कहा, ‘‘प्रथम लॉक डाउन  एकदम अलग सा एहसास था सबके लिए, हम सब  समझने में ही लग गए थे कि क्या बला आ गई है दुनिया में, और कैसे अपनी जिंदगी को इस नई मुसीबत के दौर में आगे लेकर चले। जब कोरोना की दूसरी लहर आयी तो वो भी मेरे लिए एक अलग एहसास था क्योंकि उसी दौर में मुझे और मेरे पूरे परिवार को कोरोना हो गया था। और अब ये थर्ड वेव उन्ही मुसिबतों का एक्सटेंशन है। फर्क सिर्फ इतना है कि अब हम सब इस मुसीबत से डील करना सीखने लगे हैं।‘‘ जब दीपिका को कोरोना हुआ था तो उसका असर उसके चेहरे और स्वास्थ्य पर जबरदस्त तरीके से पड़ा था, दीपिका ने बताया था कि तरह तरह की दवाईयाँ, स्टीरॉयड्स के कारण उसका चेहरा पहचान में आ रहा था।‘‘ कोविड 19 हो या ओमिक्रोन कि नई लहर, दीपिका ने कहा, ‘‘कोविड अपने आप में ही बड़ा विचित्र है। वैरिएंट चाहे किसी भी नाम से रूप बदल रहा हो लेकिन जब शरीर उससे जूझ रहा होता है तो आपका शरीर और दिमाग एकदम अलग से लगता है। जहां तक मेरी बात है तो जब मुझे कोविड हुआ था तो फिर भी ठीक था, लेकिन स्वस्थ होने के बाद भी मुझे दो महीने का और वक्त चाहिए था आराम करने के लिए क्योंकि मेरा माइंड ही काम नहीं कर रहा था। वाकई कोविड का दौर मेरे लिए कठिन था और है।‘‘

publive-image

हाल में , ओमिक्रोन की काली छाया दीपिका और रणवीर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘83‘ को तो घेरे रही ही, अब फिर से दीपिका की नवीनतम फिल्म ‘गहराईयाँ‘ पर भी इस वैरिएंट की बुरी नजर पड़ रही है। जब से खबर लगी कि बॉलीवुड के तमाम स्टार्स कोरोना के तीसरे लहर की चपेट में आ गए हैं तब से धड़ाधड़ फिल्मों के रिलीज डेट पोस्टपॉन हो रहे हैं। दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य करवा, अभिनीत फिल्म ‘गहराईयाँ‘ का धूमधाम से अलीबाग में ट्रेलर लॉन्च इवेंट की तैयारियां हो रही थी लेकिन महाराष्ट्र में बढ़ते ओमिक्रोन केसेस के कारण उसे बंद करने का फैसला लिया गया। दरअसल इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग अलीबाग की खूबसूरत रमणीय स्थलों में हुई थी, जिसके चलते अलीबाग में ही यह इवेंट मनाया जाना तय हुआ था लेकिन बदकिस्मती से ओमिक्रोन ने सबकुछ गुड़गोबर कर दिया। इस बात से दीपिका समेत पूरी टीम उदास तो है लेकिन दीपिका का ये भी कहना है कि ‘‘इस कोरोना काल में, सबकी सेफ्टी सर्वोपरि है।‘‘ दीपिका शुरू से ही इस फिल्म के साथ दिल की गहराई से जुड़ी हुई है और वो इसे ‘‘अपने दिल का एक टुकड़ा ‘‘नाम दे चुकी है। यह फिल्म एक जटिल आधुनिक प्रेम सम्बंध के साथ साथ व्यभिचार पर आधारित है।

अब जल्द ही एक और डेट तय होगी जिसमें दर्शकों को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस फिल्म का ट्रेलर दिखाया जाएगा। कोविड का चाहे कोई भी वेरियंट आता जाता रहे, दीपिका के फैन्स हर हाल में उनकी फिल्मों के इंतजार में रहते हैं।

आगे पड़े:

न्यू ईयर पार्टी सांग 'Mishra Ji Wala Happy New Year 2022' रिलीज हुआ

प्राइम वीडियो ने करण देओल की 'वेले' के स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की

#Deepika Padukone #actress deepika padukone
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe