Advertisment

देखिए फ्लोरा सैनी को अब एक अलग किरदार में, एक अलग अंदाज़ में

देखिए फ्लोरा सैनी को अब एक अलग किरदार में, एक अलग अंदाज़ में
New Update

-सुलेना मजुमदसर अरोरा

फ्लोरा सैनी एक ऐसी अभिनेत्री है जिसने अपनी अभिनय निपुणता, 'स्त्री', 'बेगम जान', 'दबंग 2' 'लक्षमी' जैसी सुपर हिट और चर्चित फ़िल्मों में साबित कर दिया है। इसके अलावा फ्लोरा, कई वेब सीरीज जैसे 'गंदी बात सीजन 2,  मायानगरी, सिटी ऑफ ड्रीम्स ऑफ हॉट स्टार वग़ैरा में भी पसंद की गई है। हाल में जब से उन्होंने बिग डिजिटल OTT डेब्यू करते हुए बॉलीवुड के महान शो मैन सुभाष घई की अप कमिंग फ़िल्म, '36 फार्महाउज़' में काम किया है तब से उनकी चर्चा सुर्ख़ियों में हैं। इस शो को लेकर मीडिया से बात करते हुए उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रस्तुत है फ्लोरा से आमना सामना।

कैसी हैं आप फ्लोरा? मैं बहुत अच्छी हूँ, आप कैसी है? गुड, कैसा चल रहा है? पिछले दो सालों से जिस तरह कोरोना पेंडमिक ने बॉलीवुड को बंद रखा है और लॉक डाउन के चलते सबको बहुत नुकसान पहुंचा है उसे लेकर आप क्या कहेंगी?

य़ह सही है कि कोरोना पेंडमिक ने पूरी दुनिया को हिला के रखा है और इससे बड़े बड़े उद्योगों को भी भारी नुकसान पहुँचा है लेकिन अब धीरे धीरे गाड़ी वापस पटरी पर आ रही है, ये सच है कि हर उद्योग की तरह बॉलीवुड उद्योग भी स्टैंड स्टिल पोजीशन पर आ गया था और सबको काफी परेशानी भी हुई लेकिन अब दो साल हो गयें हैं और अब हम सब लॉक डाउन झेल चुके हैं, इस स्थिति को हम सब अब बेहतर तरीके से समझ चुके हैं और उससे यूज़्ड टू होने लगे हैं। अब तो सब काम घर से होने लगा है, ज़ूम से इंटरव्यू ली जाने लगी है, उम्मीद है सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा।

publive-image

आपने लॉक डाउन के दौरान क्या क्या किया?                                          

बहुत कुछ किया, तरह-तरह की फ़िल्में देखी, परिवार के साथ काफी क्वालिटी टाइम बिताया, अपनी बहुत सारी रील्स बनाई।

आप सुभाष घई कृत फिल्म, '36 फार्म हाउस 'में काम कर रही हैं, इस अनुभव को शेयर करें?

जब मुझे '36 फार्म हाउज़' का ऑफ़र आया तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, एक तो बॉलीवुड के इतने महान शो मैन के निर्देशन में काम करने वाली बात थी और दूसरी बात यह कि सुभाष घई जी अपनी फ़िल्मों की नायिकाओं को अपनी फ़िल्मों में इतना खूबसूरत दिखाते हैं कि वो यादगार बन जाता है। दरअसल जब भी कोई न्यूकमर बॉलीवुड में किस्मत आजमाने आते हैं तो वो बॉलीवुड के चोटी के दिग्गज फिल्म मेकर्स की एक लिस्ट मन में बनाकर आते हैं कि मुझे इन- इनके साथ काम करने की तमन्ना है। तो ऐसे ही मैं भी दिल में कई दिग्गज फिल्म मेकर्स के साथ काम करने की तमन्ना लेकर यहां आयी थी और सुभाष जी, उन्हीं लीजेंड्स में से एक है जिनके साथ मै काम करने का सपना देख रही थी। तो अब इस फिल्म के साथ मेरा वो सपना पूरा हो गया। सुभाष जी  (जो इस फिल्म के साथ बतौर संगीत निर्देशक डेब्यू भी कर रहे हैं) वे अपनी नायिकाओं को खूबसूरती के साथ तो पेश करते ही हैं साथ ही अपने एक्टर्स को सीन एनऐक्ट करके दिखाते भी है जिससे हम एक्टर लोगों को बहुत सहुलियत हो जाती है।

publive-image

36 फार्म हाउस के बारे में थोड़ी जानकारी दीजिए?

सुभाष घई सर की यह फिल्म एक इतनी दिलचस्प फिल्म है कि आपको देखने में बहुत मज़ा आएगा। बहुत समय बाद एक ऐसी फिल्म देखने को मिलेगी किसमें कॉमेडी, मर्डर मिस्ट्री, फैमिली बॉन्डिंग और जीवन मूल्य होंगे। चूंकि यह फिल्म लॉक डाउन के दौरान बनाई गई है इसलिए इसमें इस कोरोना काल का भी जिक्र है कि इस दौर ने हमें क्या सिखाया। फिल्म के अंत में एक मैसेज भी होगा।

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर आपका एक्सपीरिएंस कैसा रहा?

'36 फार्म हाउस' की शूटिंग एक्सपीरिएंस बहुत ही अच्छा और आनन्ददायक रहा। शूटिंग के दौरान माहौल इतना पॉजिटिव रहा कि काम करने का मज़ा ही अलग था। सुभाष जी का सेट पर ऑरा इतना सकारात्मक था कि बहुत आनन्द आया और मैंनें उनसे बहुत कुछ सीखा।

publive-image

आपने इस फिल्म में कौन सी भूमिका निभाई?

मैंने इस फिल्म में मिथिका की भूमिका निभाई है जिसका  कैरक्टर ब्यूटी विद ब्रेन के साथ है, जिसमें सुभाष सर ने और भी ढेर सारी छोटी छोटी बारीकियां पिरो कर उस चरित्र को लार्जर देन लाइफ का रूप दे दिया। फिल्म में, मिथिका से घर के सभी लोग डरते हैं, वो उत्साही, जिद्दी, और अपना स्वयं का विचार रखती है। वो अपने को घर के किसी मर्द से कम नहीं समझती है, और वाकई ये रोल मेरे दिल के करीब इसलिए भी है क्योंकि मुझे ऐसी स्त्रियां ही अच्छी लगती है जो अपनी आवाज बुलंद करना जानती है, ऐसा ही रोल प्ले करने को मुझे मिला य़ह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।

अक्सर लोग आपको माधुरी दीक्षित जैसी दिखने की बात कहते हैं, और अब तो सुभाष जी ने भी आपकी सूरत माधुरी से मिलने जुलने की बात कही, इस परआप क्या कहेंगी?

मेरे फैंस अक्सर कहते रहते हैं कि मैं माधुरी दीक्षित जैसी दिखती हूँ, उन लोगों ने मुझे सोशल मीडिया में कई नाम भी दिए है जैसे माधुरी दीक्षित लाइट, माधुरी दीक्षित 2.0, माधुरी दीक्षित प्रो मैक्स, वगैरह लेकिन जब खुद शो मैन सुभाष सर ने एक दिन मुझसे कहा कि क्या कभी किसी ने आपको कहा कि आप माधुरी दीक्षित जैसी दिखती हैं? तो बस मेरी तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा, इतने महान निर्देशक, और जिन्होंने माधुरी जी को करीब से देखा है उन्होंने ये बात कही, मेरे लिए तो यह बहुत बड़ा कॉम्प्लीमेंट है।

publive-image

आपने हाल में कई वेब सीरीज, (फरहान अख्तर की 'इनसाइड एज 2, नागेश कुकनूर की पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज, सिटी ऑफ ड्रीम्स, फेस्टिव फिल्म' माया, शॉर्ट फिल्म मदरलैंड) में काम किया, लेकिन यह बताइये कि पहले जो आपने रोल्स किए और अब जो कर रही हैं उसमें आप कितना अलग  है?

अब तक मैंने करियर के हर फेज में अलग अलग तरह के चरित्र निभाए, कभी ग्लैमरस, कभी मिस्टिरीअस और आने वाले दिनों में भी आप लोग मुझे एकदम अलग अलग किरदार में देखेंगे, कभी एकदम सिंपल स्त्री के रोल में कभी एकदम डिफ़ीकल्ट किरदार में। आज का समय इस इंडस्ट्री में काम करने का सबसे अच्छा समय है क्योंकि अलग अलग सभी फिल्म मेकर, अलग अलग तरह के विषयों पर फिल्म बना रहे हैं और आज हमारी फ़िल्में विश्व सिनेमा की टक्कर की बन रही है। मुझे इस बात की बहुत खुशी और आभार है कि फिल्म मेकर्स, सीरीज मेकर्स, बतौर अभिनेत्री मुझपर भरोसा कर रहे हैं और मुझे तरह-तरह की भूमिकाएँ सौंप रहे हैं।

सुना है आप फिटनेस पर बहुत ज़ोर देतीं है?

सभी इंसान को स्वास्थ का ख्याल रखना चाहिए, खासकर अब कोरोना काल में तो सबसे ज्यादा। स्वस्थ रहने के लिए जिम में ही वर्क आउट करना है यह जरूरी नहीं, घर पर भी सिंपल सिंपल तरीके से वर्क आउट करके फिट रह सकते हैं, घर के काम में एक दूसरे को हेल्प कीजिए, फोन पर बात करते समय बैठ कर बात ना करें, घर के अंदर घूम घूम कर बात कीजिये, घर पर स्पॉट जॉगिंग कर सकते हैं। फिटनेस के लिए सही समय पर, सही मात्रा में, सही भोजन करना चाहिए, नींद पूरा लीजिए, कम से कम आधा घंटा ब्रिस्क वॉक करें और खुश रहें।'

publive-image

#Flora Saini #Flora Saini Of (Stree Fame)
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe