Advertisment

'द ग्रेट इंडियन मर्डर' में देखिए ऋचा चड्ढा को एक अनोखे अंदाज में

'द ग्रेट इंडियन मर्डर' में देखिए ऋचा चड्ढा को एक अनोखे अंदाज में
New Update

-सुलेना मजुमदार अरोरा

वेब सीरीज की दुनिया में हलचल मचाने वाली बहुप्रतीक्षित सीरीज़, 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' के ट्रेलर रिलीज के बाद दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इस शो के निर्देशक है तिग्मांशू धुलिया जो 'पान सिंह तोमर' जैसे बायोपिक प्रस्तुत करके सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में शुमार हो गए हैं।

publive-image

'द ग्रेट इंडियन मर्डर' वेब सीरीज़ आज सुर्खियों में है जिसकी नायिका है  बॉलीवुड की बागी अभिनेत्री ऋचा चड्ढा, जिन्होंने इस कम उम्र में ही यह साबित कर दिया कि वो बॉलीवुड फिल्मों में सिर्फ नाचने गाने और एक शो पीस की तरह ग्लैमर पुतली बनने नहीं आई है। ऋचा ने ग्लैमर डॉल और शो पीस वाली फिल्में  हमेशा नकारा है चाहे कितनी भी बड़ी प्रोजेक्ट क्यों न हो। और सिर्फ उन फिल्मों या वेब सीरीज़ को स्वीकारा जिसमें सब्सटेंस हो, जिसमें कोई ज्वलंत मुद्दा हो या जिसे करने में उन्हें बहुत आनन्द आया हो। तो  आज की तारीख में सुपर चर्चित वेब सीरीज़ 'द ग्रेट इंडियन मर्डर, उन्ही में से एक है। आइए देखें इस वेब सीरीज़ की नायिका क्या कहतीं हैं इस शो को लेकर, आप 'द ग्रेट इंडियन मर्डर ' में क्या भूमिका प्ले कर रही हैं?'

publive-image

मैं इस सीरीज में एक ईमानदार इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर बनी हूँ, ये भूमिका मेरे पिछले कई सारी भूमिकाओं से अलग है।

इस तरह के थ्रिलर के बारे में ऋचा कहती है, 'मैं बहुत एक्साइटेड हूँ, थ्रिलर्स हमेशा से ही मेरे लिए एक एक्साइटिंग जोनर रहा है।  इसमें अभिनय की अद्भुत चुनौतियां मिलती है जो एक्टर की क्षमताओं को सीमा लांघने की कसौटी तक खींचती है।

publive-image

'जब ऋचा को 'द ग्रेट इंडियन मर्डर'  का ऑफर हुआ तो उसपर उनकी क्या प्रतिक्रिया रही इस पर ऋचा ने कहा, 'मुझे जब 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' का स्क्रिप्ट पढ़ने को दिया गया और मैनें उसे पढ़ा तो मुझे वो इतना दिलचस्प लगा कि उसी क्षण मुझे पता चल गया कि ये प्रोजेक्ट मुझे जरूर करना है। इसकी कहानी रहस्य रोमांच और थ्रिल से भरी हुई है।'

publive-image

सीरीज़ के निर्देशक  तिगमांशु धुलिया के बारे में उनसे पूछने पर ऋचा कहती है, 'तिगमांशु जी एक बहुत ही शानदार और बेहतरीन निर्देशक हैं और वे हम सब कलाकारों को हर वक्त सही गाइडेन्स देने के लिए तत्पर रहते है। उन्होंने मुझे डी सी पी सुधा भारद्वाज के रूप में भूमिका निभाने को लेकर ब्रीफ देते हुए सिर्फ इतना कहा था कि ये भूमिका बहुत डिग्निटी के साथ करना है। डी सी पी सुधा भारद्वाज में गम्भीरता है तो सेंस ऑफ ह्यूमर भी है, उसकी जिंदगी में दुःख के क्षण भी है और हल्के फुल्के क्षण भी है। इस बात को ध्यान में रखकर मैंने इसे प्ले किया है।

publive-image

ऋचा चड्ढा अपनी अब तक की अनोखी और सशक्त चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं के लिए बॉलीवुड की अन्य नायिकाओं से एकदम अलग मानी जाती है। उनकी फिल्में, मसान, फुकरे, गैंग्स ऑफ वासेपुर ने ऋचा को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है, ऋचा का कहना है की उन्होंने अब तक हमेशा ऐसे रोल्स निभाए है जो एक्सट्रीम चरित्र के है, इस बार ये भूमिका शायद सबसे स्ट्रेट, अपफ्रॉन्ट  है।' ऋचा को अपना परफॉर्मेंस जटिल और कोमल रखना था। ऋचा के अनुसार,'मेरी भूमिका ने मुझे खुद निर्देश दिया कि मुझे क्या करना है, मैं एक इन्वेस्टिगेटर की भूमिका निभा रही हूँ, तो इसे मैं अपनी नज़रिए से अनुभव करके प्ले कर सकती हूँ, बतौर इन्वेस्टिगेटर, मुझे अनकही शब्दो को भी समझना है, लोग क्या कह रहे हैं , क्या कहना चाहते, क्या मीन करते हैं वो समझना है। हां, कठिन तो था सुधा के लिए पुरुष प्रधान महकमें में अंडरस्टेटेड रहकर परफॉर्म करना।'

publive-image

तो ऋचा के दमदार भूमिका को 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' में देखने का हम सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

#Richa Chadha #The Great Indian Murder
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe