Advertisment

Dhanteras 2023: धनतेरस पर इन टीवी सितारों ने किस किस चीज की खरीदारी की?

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Dhanteras 2023: धनतेरस पर इन टीवी सितारों ने किस किस चीज की खरीदारी की?

धनतेरस के शुभ अवसर पर लोग सौभाग्य एवं समृद्धि के चिन्ह के रूप में नई-नई चीजें खरीदते हैं. इस दिन के महत्व पर बात करते हुए, एण्डटीवी के कलाकारों मोहित डागा (अशोक, 'दूसरी माँ'), हिमानी शिवपुरी (कटोरी अम्मा, 'हप्पू की उलटन पलटन') और शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, 'भाबीजी घर पर हैं') ने बताया कि इस दिन वे क्या खरीदना चाहते हैं.

'दूसरी माँ' में अशोक की भूमिका निभा रहे मोहित डागा ने बताया, "धनतेरस एक विशेष अवसर होता है, जिसे हम अपने घर में परंपरा और श्रद्धा के साथ मनाते हैं. हमारे दिन की शुरूआत घर की सफाई से होती है, जिसके बाद हम खरीदारी के लिये निकल पड़ते हैं. खरीदारी के बाद हम धनतेरस की पूजा करते हैं और सारे रीति-रिवाजों का पालन करते हैं. इस साल मैं अपनी पत्नी और बेटी के साथ खरीदारी के लिये जाऊंगा और दिवाली के आने वाले त्यौहार के लिये नये कपड़े तथा एसेसरीज खरीदने में उनकी मदद करूंगा. हम सोने का एक सिक्का भी खरीदेंगे और एक झाडू, क्योंकि इस खास दिन के लिये इन चीजों को शुभ माना जाता है. गाडरवाड़ा, मध्यप्रदेश में पला-बढ़ा होने के कारण मुझे धनतेरस के रोमांच की बहुत याद आती है. मैं बचपन में अपनी माँ के साथ व्यस्त दुकानों में जाता था और वह एक पल के लिये भी मेरा हाथ नहीं छोड़ती थीं और मैं वह सारे गुब्बारे और खिलौने लेने की जिद किया करता था, जो मुझे रोजाना दुकानों में दिखते थे (हंसते हैं). लेकिन वे पल बेहद खास थे. धनतेरस का दिन हमें ईश्वर द्वारा प्रदत्त संपदा पर आभारी रहने का एक महत्वपूर्ण सबक सिखाता है. हालांकि, मेरा पक्का मानना है कि असली संपत्ति हमारी सेहत है. इस शुभ अवसर पर, आइये हम एक-दूसरे और अपने परिवारों के लिये प्रार्थना करें, शारीरिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक कल्याण की कामना करें. मैं सभी को खुशियों से भरी धनतेरस की शुभकामनाएं देता हूँ."

'हप्पू की उलटन पलटन' में कटोरी अम्मा का किरदार निभा रहीं हिमानी शिवपुरी ने कहा, "ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन देवी लक्ष्मी अपने भक्तों के घरों में जाती हैं. उनके स्वागत के लिये हम दीये जलाते हैं और अपने घर के द्वार को रंगोली से सजाते हैं. अच्छी सेहत और समृद्धि के लिये मेरे घर में देवी लक्ष्मी और धनवंतरि की विशेष पूजा की जाती है. पूजा के लिये मैं परंपरिक मिठाइयाँ बनाती हूँ. हर साल की तरह मैं सोने के गहने, अपने घर के लिये सजावटी चीजें और बर्तन खरीदूंगी, क्योंकि इन सभी को इस दिन के लिये शुभ माना जाता है. इसके अलावा, मैं हमारे हाउसहेल्प और स्टाफ को छोटा-सा बोनस दूंगी, क्योंकि वे हमारे सबसे बड़े सहयोगी हैं और परिवार की तरह हमारी देखभाल करते हैं. मेरे लिये इस त्यौहार का असली सार उस खुशी में है, जो देखभाल करने, खुशियाँ बांटने और फैलाने से मिलती है." 

'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाबी बनीं शुभांगी अत्रे ने कहा, "धनतेरस से दिवाली की शुरूआत होती है और हमारे लिये उसका बड़ा महत्व है. मुझेयाद आता है कि इस दिन हमारा पूरा परिवार सोने और चांदी की चीजें खरीदने के लिये जाता था. मुझे व्यावहारिक चीजें खरीदना पसंद है, जो हमारी जरूरतों को पूरा करें, इसलिये इस साल मैं अपनी बेटी आशी के लिये सोने का कुछ खरीदूंगी. जैसे कि बालियाँ या कुछ ऐसा, जिसका इस्तेमाल वह भविष्य में कर सके. इस अवसर पर उत्सव के लिये हमारे घर पर एक पूजा भी होगी, जिसमें मेरी बेटी और मैं रहूंगी. धनतेरस से जुड़ी मेरी सबसे प्यारी याद वह है, जब मेरी माँ ने मुझे तोहफे में बालियाँ दी थीं. मुझे हमारे लोकल ज्वैलरी स्टोर पर मौजूद एक खास पेयर पसंद था और मेरी माँ ने धनतेरस के उपहार के रूप में मुझे वही पेयर देकर हैरत में डाल दिया."  

देखिये 'दूसरी माँ' रात 8ः00 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' रात 10ः00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शु क्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!

Advertisment
Latest Stories