जब रवि किशन ने स्वर्ण स्वर भारत के लिए लिया नारद मुनि का अवतार

जब रवि किशन ने स्वर्ण स्वर भारत के लिए लिया नारद मुनि का अवतार
New Update

ज़ी टीवी में हाल ही में अपनी तरह का पहला भक्ति-गायन रियलिटी शो स्वर्ण स्वर भारत प्रस्तुत करके सभी को चौंका दिया है। यह शो माननीय प्रधानमंत्री की अभिनव पहल ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव - भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ‘ के उपलक्ष में एक विनम्र  योगदान है, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाता है।

असल में दर्शकों को भी इस शो में खूब मजा आ रहा है, जो उन्हें कुछ शानदार अंतरों और दिल छू लेने वाले भक्ति संगीत के जरिए अपनी-सी लगने वाली कहानियां दिखा रहा है। इतना ही नहीं, स्वर्ण स्वर भारत के जज - मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास और जाने-माने सिंगर्स - पद्मश्री कैलाश खेर और पद्मश्री सुरेश वाडकर ने भी सभी कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस का आकलन करने का एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है। वे प्रतिभागियों को सुर, भाव और सार के पैमाने पर आंक रहे हैं, जबकि होस्ट रवि किशन इस शो के प्रमुख सूत्रधार हैं।

publive-image

जहां कुछ शानदार कंटेस्टेंट्स ने पहले ही दर्शकों को प्रभावित कर लिया है, वहीं इस वीकेंड रवि किशन सभी को हैरान कर देंगे। यह पॉपुलर एक्टर आने वाले एपिसोड में नारद मुनि के प्रसिद्ध पौराणिक किरदार में नजर आएंगे। स्वर्ण स्वर भारत, कथा कहानियों और भक्ति संगीत के माध्यम से भारतीय संस्कृति, परंपराओं और हमारी जड़ों का जश्न मनाता है। इस खास एपिसोड के लिए होस्ट रवि किशन ने भारतीय देवी-देवताओं के बारे में अपना ज्ञान साझा करने के लिए नारद मुनि का अवतार लिया।

publive-image

रवि किशन बताते हैं, ‘‘मैंने अपने करियर में बहुत-से पौराणिक किरदार निभाए हैं और मैं कहना चाहूंगा कि मुझे यह बहुत पसंद है। मैं बनारस के पास एक गांव से आता हूं और मेरे पिता एक पुजारी थे। उन्होंने ही मुझे आध्यात्मिक जीवन जीना सिखाया और यही वजह है कि मैं अपने देवी-देवताओं और भारतीय संस्कृति से इतनी गहराई से जुड़ा हुआ हूं। असल में जब मुझे भक्ति संगीत पर आधारित इस सिंगिंग रियलिटी शो को होस्ट करने का अनोखा अवसर मिला, तो मैंने तुरंत हां कर दी। मुझे उस वक्त बहुत आश्चर्य हुआ, जब मेकर्स ने मुझे बताया कि मैं पूरे सीज़न के दौरान अलग-अलग किरदारों में नजर आऊंगा, क्योंकि मैं एक प्रमुख सूत्रधार हूं, जो कथाओं और छंदों के माध्यम से इस शो को बांधे रखेगा। फिर मुझसे कहा गया कि मुझे नारद मुनि का अवतार लेना होगा, तो फिर मेरे पास दोबारा सोचने की कोई वजह ही नहीं थी।‘‘

publive-image

उन्होंने आगे कहा, ‘‘नारद मुनि भगवान विष्णु के एक समर्पित साधु थे, जो सभी को अपने ज्ञान से प्रकाशित करते थे। इसी तरह मैं भी स्वर्ण स्वर भारत को एक अद्भुत ऑडियो विजुअल अनुभव बनाने के लिए ज्ञान फैलाऊंगा और हमारे प्राचीन ग्रंथों से कुछ रोचक कथाएं प्रस्तुत करूंगा। नारद मुनि के अवतार में शूटिंग करना वाकई एक सम्मान की बात थी और मैं उम्मीद करता हूं कि सभी दर्शक आने वाले इस एपिसोड को एंजॉय करेंगे।‘‘

जहां रवि किशन का नारद मुनि अवतार और एक्ट आप सभी का मनोरंजन करेगा, वहीं आप भी थोड़ा इंतजार कीजिए और इस शो में सभी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की शानदार परफॉर्मेंस का मजा लीजिए।

हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति की शानदार ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के साथ-साथ सभी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की जोरदार परफॉर्मेंस का मजा लेने के लिए देखिए स्वर्ण स्वर भारत, हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

#Ravi kishan #Swarna Swar Bharat
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe