Advertisment

जब शाहरुख खान ने सीखा उनसे जीवन का एक अहम सबक

जब शाहरुख खान ने सीखा उनसे जीवन का एक अहम सबक
New Update

-सुलेना मजुमदार अरोरा

बॉलीवुड की लीजेंड कोरियोग्राफर स्व.सरोज खान वो हस्ती थी जिन्होंने कई पीढ़ियों के स्टार्स को अपनी उंगलियों पर नचाया है और बड़े से बड़े स्टार्स सरोज खान के इशारों पर नाचने के लिए एक टांग पर खड़े होने को तैयार रहते थे। वे सिर्फ एक कोरियोग्राफर ही नहीं बल्कि नौजवान स्टार्स के लिए एक माँ और एक टीचर भी थी।

publive-image

उन्होंने शाहरुख खान जैसे सुपर स्टार को भी उनकी जिंदगी की एक अहम सीख दी थी और वो भी शाहरुख के गाल पर एक चपत के साथ। शाहरुख ने सरोज के साथ नब्बे और दो हजार के दशक में दिन रात काम किया था। तो भला क्यों चपत लगाई सरोज खान ने युवा शाहरुख को?

publive-image

दरअसल बात ये हुई थी कि उन दिनों शाहरूख दिन में तीन तीन शिफ्ट में शूटिंग करते थे और शाम तक थक कर चूर हो जाते थे। एक दिन सरोज खान के साथ शूटिंग करते हुए थका पका शाहरुख ने बातों बातों में सरोज खान से कहा, 'सरोज जी, इतना ज्यादा काम है, मैं थक गया हूँ।'

publive-image

ये सुनते ही सरोज खान ने एक माँ की तरह फिक्रमंद होते हुए तुरंत शाहरुख के गाल पर प्यार से एक चपत लगाते हुए सिखाया था कि 'कभी यह मत कहना कि ज्यादा काम है।' उस दिन के बाद शाहरुख ने कभी ज्यादा काम होने की शिकायत नहीं की, बल्कि उन्होंने कहा, 'इस कर्म के क्षेत्र में, कभी काम ज्यादा नहीं लगता। मेरा ये सौभाग्य है कि मुझे ढेर सारे ऑफर्स में से अपनी मनपसंद काम चुनने का मौका मिलता रहता है।'

publive-image

publive-image

#Shahrukh Khan #Saroj khan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe