/mayapuri/media/post_banners/ce7ea7ee796763078fc4c678d08b25b8dcca69b214e5f674b267658e6406f884.jpg)
सांटा क्लॉज बनकर 25 दिसम्बर को बहुत से सेलिब्रिटी लोगों के बीच, शांति का मसीहा बनकर दिखते हैं. क्रिसमस- ट्री, कार्ड, झालर, पेस्ट्री, केक और बच्चों के लिए उपहार ! इस माहौल को और आकर्षक बना देता है बाबा सांटा क्लॉज का आगमन ! रात के समय एक दाढ़ीवाला बाबा आता है लाल चोंगे पहनकर और अपनी जुराबों से उपहार निकाल कर बच्चों को बांटता है. बदलते समय के साथ अब ये सांटाबाबा माल्स, मल्टीप्लेक्स थियेटरों और शहर के पिकनिक स्पॉटों पर दिखाई देते हैं. सांटा क्लॉज बनने का आकर्षण फिल्मी सितारों को भी अपनी ओर आकर्षित करता रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/01019468461eae3f1531f003208ff27f231da2df595e825fc5e36609c73c3094.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/01410a3ba569d523b0f8318a8811180fccf61431cc4f8033a93d0a70f1142324.jpg)
अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, आमिर खान, प्रीति जिंटा, शाहरुखह खान, सनी लियोनी, अनुपम खेर आदि बॉलीवुड के सितारे सांटा क्लॉज़ बन चुके हैं. कभी शम्मी कपूर, ऋषि कपूर, प्रेमनाथ जैसे सितारे सांटा बनकर लोगों के बीच जाया करते थे. यह एक खुशी का माहौल होता है जिसे ना सिर्फ ईसाई बल्कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख सभी वर्गों के लोग एन्जॉय करते हैं. एकबार अमिताभ बच्चन ने बताया था - "छोटे बच्चों के बीच सांटा के लबादे में जाकर या पर्दे पर सांटा बनकर जो खुशी मिलती है उसकी बात ही क्या है ! दुनिया मे अमन संदेश और प्यार का माहौल बनाने का एक जरिया है सांटा का गेटअप लेकर लोगों में जाना."
/mayapuri/media/post_attachments/53d5d946c6d6e84ef2ec1f0e864b51be643cdda2aa286af003bd65e5c71401f5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b1a43d28edac6b68d32a26a6ec4fb9bb081de9be03817761fad58ed13b7f12d4.jpg)
बॉलीवुड सितारों में सांटा क्लॉज़ बनने का शौक लगा है हॉलीवुड सितारों को देखकर. हॉलीवुड स्टार रिचर्ड एटनबरो, टीम एलेन, कुर्त रसेल, बिल्ली, बॉब थ्रोनटन, जॉन गुडमैन, लेजली नेल्सन आदि सांटा क्लॉज का गेटअप लेकर बच्चों में गिफ्ट बांटने जाते थे. बॉलीवुड में वहीं की नकल आयी है. उनके गीत 'जिंगलबेल जिंगलबेल...' को नाजाने कितनी बार फिल्मों में बदल बदल कर कॉपी किया गया है. अनुपम खेर कई बार सांटा क्लॉज़ बनकर पब्लिक प्लेस पर गए हैं.वह कहते हैं "बच्चों में जाकर उनको चॉकलेट आदि कोई दूसरा कुछ उपहार देने में एक अलग शुकुन मिलता है. लेकिन डर लगता है पहचाने जाने का. सांटा अमन शांति का चेहरा होता है जिसकी आज दुनिया को जरूरत है."
/mayapuri/media/post_attachments/f7f243fa751368a8edc735dbe5e4810afb1f607df18a48a5213598c50168f147.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cd85749e2b01fbd9cbec6963c38f55f3908ae7d2941284b9b16d8892a6ffe953.jpg)
इस समय आधी दुनिया युद्ध के हालात को जी रही है. इजराइल, फिलीपीन, यूक्रेन, रसिया, अमेरिका, ब्रिटेन सभी जगह से युद्ध की कवायद की ख़बरों ने दुनिया को डरा रखा है.इन हालातों में कई क्रिश्चियन बाहुल्य देश क्रिसमस को कोताही में सेलिब्रेट करने की बात कह रहे हैं. ऐसेमें, हम तो यही प्रार्थना करेंगे कि काश कोई सांटा आए अपनी जुराबों से अमन शांति का पैगाम बांटने जो दुनिया मे शांति का माहौल फैला जाए...!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)