Advertisment

संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई काठियावाडी की गंगा ऊर्फ गंगूबाई उर्फ गंगा मां कौन है!

New Update
संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई काठियावाडी की गंगा ऊर्फ गंगूबाई उर्फ गंगा मां कौन है!

के.रवि (दादा)

मुंबई शहर के अंडरवल्ड पर या मुंबई शहर पर ही क्यो ना हो आज तक कई तरह किं फिल्मे , मालिकाए बनी हैं ,और भी सालो तक बनती रहेगी। क्यों की दुनियां में मशहूर यह शहर किसी ना किसी मशहूर किस्से कहानियों से फिल्मी दुनियां का पेट भरता आया है। जिनमें कुछ मशहूर कहानियां सभी प्रकार के मशहूर शक्शीयतो पर होती है। आज से कुछ साल पहले डॉन हाजी मस्तान मिर्जा पर अजय देवगन को लेकर और एक अक्षय कुमार को लेकर फिल्म बनी थीं। मस्तान बावा को जानने वालों के अनुसार और मस्तान का मुंहबोला बेटा सुंदर ने भी उस फिल्म पर कड़ी आपत्ति जताई थी। और अब  आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’  विवादों से घिरी थी।

publive-image

मशहूर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की इस फिल्म पर गंगूबाई के परिवार ने उनके किरदार को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज जताई थी और इस फिल्म को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। गंगूबाई के परिवार ने संजय लीला भंसाली की इस फिल्म पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फिल्म में सही तथ्यों से छेड़छाड़ की है। फिल्म में गलत तथ्य दिखाए गए हैं। गंगूबाई के बेटे के मुताबिक कि उनकी मां एक समाजसेविका थीं, लेकिन फिल्म के अंदर उन्हें एक वारांगना के तौर पर दिखाया गया है। इस दौरान गंगूबाई की फैमिली ने ये भी कहा था कि संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के बनने को लेकर उनसे किसीने कोई इजाजत नहीं ली थी । साथ ही इस पर भी आपत्ति लि जा चुकी है की जब गंगूबाई पर पत्रकार जैदी ने किताब लिखी थी , उस वक्त भी इस परिवार की इजाजत नहीं ली गई।

publive-image

दरअसल, गंगूबाई के परिवार में उनकेमुंह बोले बेटे बाबू रावजी शाह और उनकी पोती भारती इस फिल्म को लेकर बेहद नाराज हैं। पिछले साल, बाबू रावजी शाह ने इस मामले को लेकर अदालत का दरवाज़ा भी खटखटाया था। फिल्म के खिलाफ उन्होंने याचिका दायर की थी। इसके बाद संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट को मुंबई की एक अदालत ने तलब भी किया था।

publive-image

हालांकि बाद में मुंबई हाईकोर्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि की कार्यवाही पर भी अंतरिम रोक लगा दी। अदालत के इस फैसले को लेकर फिल्म के प्रोडक्शन वाले काफ़ी प्रसन्नित हुए होंगे। आखिर कौन हैं गंगूबाई काठियावाड़ी।

publive-image

वैसे गंगूबाई का जन्म 1939 में हुआ। असली नाम था गंगा हरजीवनदास और वो गुजरात के काठीवाड़ के एक संपन्न घराने में पैदा हुई। उनके पिता उनको पढ़ना लिखाना चाहते थे पर वो अभिनेत्री बनाना चाहती थी। वो हेमा मालिनी और आशा पारेख अभिनेत्रियों को पसंद करती थी,और उनकी तरह बॉलीवुड में नाम कमाना चाहती थी, और लगातार उनके ही सपने देखती थी।

publive-image

publive-image

एक रमणीक लाल नाम का लकड़ा उनके पिता के यहाँ अकाउंटेंट का काम करने आता था और वो पहले मुंबई में रहता था। इसलिए गंगा ने उसके साथ दोस्ती कर ली और दोस्ती कब प्यार में बदल गयी उसको पता ही नहीं चला। घरवालें इस रिश्ते से नाराज़ थे, इसलिए 16 साल की गंगा रमणीक के साथ शादी करके मुंबई भाग गई, जो उसके सपनों का शहर था।

publive-image

कुछ दिनों बाद रमणीक ने धोका दिया। उसने गंगा से कहा के कुछ दिनों के लिए वो उसके मौसी के घर पर रहे और गंगा उनके साथ चली गयी, पर वो रमणीक की मौसी नहीं बल्कि एक दलाल थी, जिसे महज 500/- रुपये के लिए रमणीक ने गंगा को बेचा था। और गंगा मुंबई के सबसे बड़े वेश्यालय ‘कामाठीपुरा’ में पहुंच गयी। गंगा ने वहा बहुत विरोध किया, वो रोई चिल्लाई, पर उसे सुननेवाला वहाँ कोई नहीं था। उसकी जिंदगी अब नरक बन गयी थी। उसने परिस्थिति स्वीकार कर ली। और गंगा हरजीवनदास ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बन गयी। और वो वही पे रहने लगी।

publive-image

फिर एक दिन शौकत खान नाम पठान आया, लेकिन उसने गंगू से बहुत बुरा बर्ताव किया और बिना पैसे दिए ही वो चला गया। दूसरी बार भी वो आया और फिर से उसने गंगूबाई को मारा पीटा और इस बार तो गंगूबाई को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। गंगूबाई ने भी फिर बदला लेने की ठान ली। गंगूबाई ने उसकी पूरी जानकारी निकाली, तब उसे पता चला के वो डॉन करीम लाला की गैंग का आदमी है।

publive-image

उसके बाद गंगू सीधा करीम लाला से मिलने पहुंच गयी और उसको सब आप बीती बताई, और उनको राखी बांध के भाई बनाया। कुछ दिन बाद फिरसे शौकत खान गंगूबाई के कोठे पर पंहुचा, अब गंगूबाई ने करीम लाला को खबर पहुंचाई। करीम लाला ने वहां आकर सबके सामने उसको खूब मारा और इतना पीटा के वो अर्धमरा हो गया। करीमलाला ने सबको धमकी दी कि अगर किसी ने गंगूबाई को हाथ लगाने की कोशिश की तो उसका अंजाम बुरा होगा। करीम लाला ने गंगूबाई को इंसाफ दिलाया। करीम लाला की मानी हुई बहन होने के कारण कामाठीपुरा की कमान गंगूबाई के हाथ में आ गई।

publive-image

गंगूबाई का आजु बाजु में रहने वाले इलाकों में भी दबदबा था। उन्होंने कभी किसी लड़की को उसकी मर्जी के ख़िलाफ़ कामाठीपुरा में नहीं रखा, किसी लड़की को जाना होता तो उनको वे जाने देती थी। वहा की सब लड़कियों का मेडिकल चेकअप करवाती थी, उनकी सेहत का ध्यान रखती थी। वृद्ध महिलाओं को ख़र्चे के लिए पेंशन देती थी। उनके इसी अच्छे काम के कारण सब लोग उन्हें मानते थे। कोई बड़े से बड़ा माफिया और डॉन उनकी मर्जी के बिना कामाठीपुरा में कदम नहीं रख सकता था।

publive-image

गंगूबाई ने सेक्स वर्कर्स के अधिकारों के लिए और अनाथ बच्चों के लिए बहुत अच्छा काम किया। उन्होंने कई बच्चो को गोद लिया और उनके शिक्षा और परवरिश की पूरी जिम्मेदारी भी ली। वहाँ के बच्चों और लड़कियों के लिए वो ‘गंगूमाँ’ बन गयी थी। सेक्स वर्कर्स के अधिकारों के लिए उन्होंने जी जान लड़ाई थी।

publive-image

साल 2008 में उनकी मृत्यु एक साधारण व्यक्ति की तरह ही हुई थी। पर जब मृत्यु हुई तब भारत के सब कोठों पर मातम छाया हुआ था। गंगा से लेके गंगूबाई फिर मुंबई की माफिया क्वीन बनने की असली कहानी।

publive-image

तो दूसरी और एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के ट्रेलर में 'चाइना' शब्द के इस्तेमाल के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है, जहां गंगूबाई एक दांत के डॉक्टर के पास जाती है और कहती है, आप पूरा चाइना मुंह में घुसाओगे क्या?

publive-image

संजय लीला भंसाली की कोई भी फिल्म हो और उसका नाता विवादों से न जुड़े शायद ऐसा अब तो संभव नहीं है। इसकी एक मजबूत वजह भी है कि वो उसी तरह के कंटेंट का चुनाव भी आजकल अपनी फिल्मों के लिए कर रहे हैं, जिसका पहले ही विवादों से नाता रहा है।

Advertisment
Latest Stories