/mayapuri/media/post_banners/14334e9d7008c9407aeefb20c7955d0279aa0fc8e2bc117590c6f7d674b9255b.jpg)
-शरद राय
नेताओं के दिमाग में फिल्म इतना हावी होता है कि कभी कभार उनके मूंह से फिल्मी बातें अपच की तरह बाहर आ जाया करती है। अब जब चुनाव का समय है, देश मे बहुतायत जगहों पर विधान सभा का, राज्य सभा का, नगर पालिका या लोकल बॉडी का चुनाव चल रहा है, कुछ नेता हैं जो बैठे बिठाए विवादित बयान देने से बाज नहीं आते (भले वे बादमे अपनी बात के लिए मुकर जाएं)।ऐसे ही एक नेता हैं कांग्रेस पार्टी से जमतारा (झारखंड) के विधायक इरफान अंसारी जिन्होंने सड़क की तुलना अभिनेत्री कंगना रनौत के गाल(chkeeks) से किया है।
एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताविक माननीय अंसारी साहब का कथन कुछ इस तरह था जो वह अपनी विधान सभा क्षेत्र में सड़क बनाने के लिए एक वीडियो में कह रहे थे-'मैं खरमास मास के खत्म होने का इंतेज़ार कर रहा था अनाउंसमेंट करने के लिए कि हमारी कांस्टीट्यूएन्सी में 14 महत्व पूर्ण सड़कें शीघ्र बनेंगी।मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि ए सड़कें फिल्मी अदाकारा कंगना रनौत के गालों से अधिक चिकनी होंगी।' विधायक जी की इस बयानबाज़ी के बाद लाजिमी है कि इसपर चर्चा हो, विशेषकर तब जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 'नारी- शक्ति' का नारा दे रही हैं- 'लड़की हूं लड़ सकती हूं!' जहां देश मे नारी को सम्मान देने की चर्चा हो रही हो वहीं किसी सड़क से नारी की तुलना किया जाना एक विडम्बना नही तो और क्या है?
?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1482220963517579267%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.news18.com%2Fnews%2Fbuzz%2Fnow-jharkhand-mla-irfan-ansari-promises-roads-as-smooth-as-kangana-ranauts-cheeks-4664072.html
कभी मशहूर राजनयिक लालू प्रसाद यादव ने इसीतरह पटना की सड़कों को हेमा मालिनी के गाल जैसा बना देने वाले वक्तव्य देकर अपनी आलोचना करवाया था।अब झारखंड के विधायक जी एकबार फिर वही उद्धरण पेश किए हैं।हेमा मालिनी सभ्रांत महिला थी उन्होंने इस मुद्दे को बढ़ाना ठीक नही समझा था।लेकिन, कंगना ठहरी बॉलीवुड की अन्याय न सहने वाली महिला, छोटे छोटे मुद्दों को अदालत में देखने की आदत ले चुकी हैं, वह क्या करेंगी...अभीतक पता नही। बेशक फैन तो फैन होते हैं उनकी बेशक बहस रोचक है। चाहने वालों के बीच चर्चा इस बात की है कि किसके गाल ज्यादा चिकने हैं हेमा मालिनी के या कंगना रनौत के! हेमा जी मथुरा से बीजेपी की सांसद हैं। लालू यादव पटना की सड़कों को सुधार नही सके थे लेकिन हेमा मालिनी ने मथुरा की सड़कों को चिकनी-चमकदार बना दिया है। फिलहाल प्रशंसकों की उत्सुकता में जो रोचकता है किसके गाल...? तो ज्यादातर लोगों का मानना है- 'ओल्ड एज गोल्ड!'