Advertisment

ऋचा चड्ढा ने 'हम आपके हैं कौन' से माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक लुक को आखिर क्यों रीक्रिएट किया?

New Update
ऋचा चड्ढा ने 'हम आपके हैं कौन' से माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक लुक को आखिर क्यों रीक्रिएट किया?

-सुलेना मजुमदार अरोरा

बहुचर्चित स्टार ऋचा चड्ढा, 'मसान', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'फुकरे' जैसी कॉन्टेंट से प्रेरित फिल्मों में अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। ऋचा चड्ढा भी माधुरी दीक्षित की प्रशंसक हैं। ऋचा ने हाल ही में दिल्ली में स्थापित 'द तोरानी हाउस' स्टूडियो के फोटोग्राफर करण तोरानी के साथ मिलकर रेट्रो इंस्टाग्राम थीम पर, अपने लेटेस्ट 'सिंधी कलेक्शन' को शेयर किया, जो बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और 90 के दशक की उनकी प्रतिष्ठित रोमांटिक ब्लॉकबस्टर  'हम आपके हैं कौन' पर आधारित थी।

Advertisment

publive-image

शुरू से ही रिचा माधुरी की फैन रहीं हैं और छोटी उम्र से ही माधुरी के डांस नंबर्स पर थिरकती रहीं हैं, जब वे बच्ची थी तब उनके फ़िल्मों में काम करने की इच्छा को देखते हुए उनके दादाजी ने रिचा को श्रीदेवी, माधुरी जैसी बेहतरीन अभिनेत्री की तरह नृत्य ने पारंगत होने की सलाह दी थी जिसे रिचा ने मुक्कमल किया। तो जब पिछले दिनों उन्हें सिंधी कलेक्शन अनावरण इवेंट में माधुरी दीक्षित को रीक्रिएट करने का अवसर मिला तो वे माधुरी मय हो गई।

publive-image

काम के फ्रंट पर, ऋचा चड्ढा अपनी कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी, 'फुकरे' की अगली किस्त की शूटिंग जल्द ही ओरिजिनल स्टार-कास्ट के साथ फिर से शुरू करेंगी, जबकि 'द ग्रेट इंडियन मर्डर 4' फरवरी से स्ट्रीमिंग शुरूहो गयी है।

Advertisment
Latest Stories