इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी की दोस्ती में बार बार ब्रेक क्यों लग जाता है?

author-image
By Sharad Rai
इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी की दोस्ती में बार बार ब्रेक क्यों लग जाता है?
New Update

दोनों अब बच्चे नहीं हैं. दोनो ही प्यार का मतलब भली भांति समझते हैं. पलक तिवारी और  इब्राहिम अली खान पटौदी दोनो ने प्यार की उतरन और चढ़न को अपने पेरेंट्स को देखकर भली भांति समझा हुआ है. फिर भी ये बच्चे अपने प्यार की लुका छिपी वाले अंदाज में  जी रहे हैं.आखिर ऐसा क्यों? क्यों वह एक साथ देखे जानें पर अपनी डेटिंग पर सफाई देने लग जाते हैं. न वे 'ना' कहते हैं और न ही वे 'हां' कहने की हिम्मत जुटा पाते हैं.

बता दें कि काफी समय से चर्चा है कि पलक और इब्राहिम लव बर्ड्स हैं.एक  दूसरे से प्यार करते हैं, डेट करते हैं और कई बार इवेंट्स में एक साथ देखे गए हैं. यह सिलसिला पिछले एक साल से चल रहा है. एक साल पहले वे दोनों एक पब रेस्तरां से बाहर निकलते हुए देखे गए थे. वहां प्रेस के लोग उन्हें देख लिए थे. उस समय पलक ने  मुंह छिपाकर निकल जाने की कोशिश किया था, बाद में वे एक ही गाड़ी में बाहर निकले थे. बाद में पलक ने सफाई देते हुए बताया था कि वह मां (स्वेता तिवारी-मशहूर टीवी एक्ट्रेस) को कहीं और होने की बात बताई थी, इसलिए उसे वैसा करना पड़ा था.

बाद में ऐसे कई और मौकों पर दोनो साथ साथ इवेंट में दिखे हैं. इब्राहिम हमेशा कोई कमेंट देने से बचते हैं जबकि पलक अपने रिश्ते को 'गुड फ्रेंड होने तक' की बात स्वीकार करती हैं. इब्राहिम में नवाबी रुआब शायद उन्हें कुछ बोलने से रोकता है. शर्मिला टैगोर और मशहूर क्रिकेटर नवाब पटौदी के पोते, सैफ अली खान-अमृता सिंह के बेटे, सारा अली खान के भाई और सोहा- कुमार खेमू के भतीजे 22 वर्षीय इब्राहिम मोस्ट बैचलर लड़के हैं जो हमेशा कंट्रोवर्सी से बचकर रहने वाले युवा हैं. 

जबकि  पलक तिवारी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. मशहूर टीवी एक्ट्रेस स्वेता तिवारी और राजा चौधरी की यह 22 वर्षीय तरुणी बेटी मां के साथ रहती है.पलक को लोग पहचानते हैं. उनको लोग फिल्म 'कुकी' में डेब्यू तारिका के रूप में देख चुके हैं. उनका एक वीडियो अल्बम हार्डी संधू के साथ 'बिजली बिजली' खूब पसंद किया गया है. सलमान खान की इसी ईद पर रिलीज होने जा रही फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" में वह खास रूप में दिखने वाली हैं. वह संजय दत्त के साथ भी फिल्म 'द वर्जिन ट्री' कर रही हैं. स्वेता बहुत स्पष्टवादी लड़की हैं.

वह इब्राहिम से अपने रिश्ते और डेटिंग की अफवाहों को लेकर गत दिनों बड़ी साफगोई से बोली हैं कि अभी उनके सामने कैरियर मुख्य है. पलक का सोचना है कि अभी उनके सामने उनका कैरियर है.  अभी वे अपना पूरा ध्यान कैरियर से नही हटाना चाहती. यह साल उनके लिए बहुत महत्व का है. उनको अपनी दोनो फिल्मों के साथ काम करते हुए सुकून है. कुछ बन जाने के बाद पूरा जीवन पड़ा है दूसरी बातें सोचने के लिए. यानी-इस समय पलक सिर्फ और सिर्फ अपने कैरियर की हैं और वे प्यार और प्रेमी (इब्राहिम) के बारे में न सोचना चाहती हैं और न ही आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. इब्राहिम के लिए कहा जाता है कि वे अंतर्मुखी भी हैं और अपनी पारिवारिक परिस्थितियों को समझते भी हैं.

उनकी बहन सारा अली खान उनको समझती भी हैं और प्रोत्साहित भी करती रहती हैं.लेकिन भाई - बहन दोनो अपनी मंजिल के प्रति स्वयं ही निर्णय लेने की सोच रखते हैं.सारा चाहती हैं भाई अपने कैरियर पर ही पूरा ध्यान दे, उसके बाद ही जिंदगी को जिधर मोड़ना हो उधर वो मोड़ दे लेकिन, अभी अपनी सोचों पर लगाम देता रहे.और, ऐसा ही कुछ पालक की मां स्वेता तिवारी भी बेटी को समझाती हैं. यही वजह है कि साथ रहकर भी इस लव बर्ड्स की प्रेम उड़ान में ब्रेक लगता रहता है.

#Palak Tiwari #Ibrahim Ali Khan #latest trending
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe