बॉलीवुड की खरी खरी By Mayapuri Desk 22 Apr 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर -शरद राय रणबीर-आलिया की शादी में 'सांवरिया' क्यों नही आये? एक रोचक खबर मिली है कि रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी में संजय लीला भंसाली को निमंत्रण ही नही गया था। फिल्म चले न चले दोस्ती तो अपनी जगह होती ही है। संजय लीला भंसाली ही वह व्यक्ति हैं जो रणबीर को लेकर 'सांवरिया' शुरू किए थे और रणबीर को रातोंरात स्टार का दर्जा हासिल हो गया था।जब रणबीर सांवरिया बने आलिया के, तब निमंत्रित मेहमानों में भंसाली का नाम नदारद था। जाहिर है उनको शादी समारोह में न देखकर उनसे सवाल किया जाता कि क्यों नही गए दोस्त की शादी में वह? जानते हैं चिड़ चिड़ा कर भंसाली ने क्या जवाब दिया होगा। संजय भंसाली ने कहा- ''वो मेरा दोस्त नही चेला है। शिष्य की तरह मैंने ग्रूम किया है। चेलों के बीचमें जाकर नाचना गाना मुझे अच्छा लगता क्या?'' बहरहाल सवाल तो वहीं का वहीं धरा रह गया है! रणबीर के रिश्तेदारों में अमिताभ बच्चन के परिवार का नाम क्यों नही है? क्यों नहीं बुलाए गए अमिताभ? खालीपीली खबरों में चर्चा इस बात पर भी चल रही है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के विवाह में न बुलाए जाने वाले मेहमानों में अमिताभ भी थे। बिग बी का नाम लिस्ट में नही था। जबकि अमिताभ बच्चन की सुपुत्री स्वेता नंदा और स्वेता के दोनो बच्चे - नव्या नवेली और अगस्त्य बुलाए गए थे। अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के दूसरे सदस्य जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या को बुलावा नहीं गया था। देखा जाए तो बच्चन और कपूर परिवार एक दूसरे के रिश्तेदार होते हैं। स्वेता की सास (रीतू नंदा) और रणबीर के दादा (राज कपूर) बाप-बेटी थे।यानी अमिताभ की समधन के भतीजे हुए रणबीर! खैर, बड़े लोगों में रिश्तेदारियों का क्या मतलब... किंतु इंडस्ट्री के नाते भी बिग बी को दावत में निमंत्रित तो किया ही जाना चाहिए था! #Alia Ranbir हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article