Advertisment

'रनवे 34' को नवरात्रि/राम नवमी पर लाने की वजाय ईद पर लाने की तैयारी क्यों हुई? जानिए अंदर की बात

New Update
'रनवे 34' को नवरात्रि/राम नवमी पर लाने की वजाय ईद पर लाने की तैयारी क्यों हुई? जानिए अंदर की बात

-शरद राय

अजय देवगन की फ़िल्म 'रनवे 34' का दूसरा टीज़र लांच दिल्ली में रामनवमी के ठीक एक दिन बाद किए जाने के पीछे सोच क्या रही है,  यह उत्सुकता बहुतों में है। जबकि इस फ़िल्म को शुरुवाती शेड्यूल में अजय देवगन के जन्म दिन ( 2 अप्रैल) पर रिलीज किए जाने की उत्सुकता और चाहत देवगन फिल्म्स के हर व्यक्ति में थी। स्वयं अजय की पत्नी अभिनेत्री काजोल भी यही चाहती थी- जो माता रानी की बड़ी भक्त हैं। अजय देवगन भी यही चाहते थे और उनके बच्चे भी यही चाहते थे। संयोग से उनका जन्मदिन - नवरात्रि आरम्भ का पहला शुभ दिन भी पड़ रहा था। लेकिन, इस सोच पर अमल नही हो पाया और अब फिल्म को रामनवमी की बजाय ईद के मौके (29 अप्रैल) पर रिलीज किया जा रहा है।

publive-image

आइए, देखें क्या है 'रनवे 34'। फिल्म 'रनवे 34' जैसा कि नाम है यह एक फ्लाइट से जुड़ी कहानी है जो एक सत्य घटनापर आधारित है। 18 अगस्त 2015 को दोहा से कोच्चि आने वाली फ्लाइट 9 W 555 कोच्चि एयरपोर्ट पर खराब मौसम और धुंध के चलते सुबह 5.45 पर लैंड होने में मुश्किलों में आगई थी... फिर क्या हुआ, कैसे हुआ, इंक्वायरी में क्या क्या हुआ, एक खूबसूरती से पटकथा में गुथा हुआ थ्रिलर है। फिल्म अजय देवगन ने निर्देशित किया है और निर्माता भी वही हैं। फ्लाइट पायलट कैप्टन विक्रांत खन्ना की भूमिका अजय देवगन ने निभाया है।अमिताभ बच्चन इस फिल्म में इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर की भूमिका में हैं। रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी, अंगिरा धर और आकांक्षा सिंह की फिल्म में खास भूमिका में हैं।

publive-image

निर्देशक के रूप में 'रनवे 34' अजय देवगन की तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह 'यू मी और हम' (2008) तथा 'शिवाय' (2016) का निर्देशन कर चुके हैं।दोनो फिल्मों की कामयाबी का अनुभव अजय देवगन को बतौर निर्देशक संतुष्टि नही दे पाया है (आंकड़ों से प्रचार चाहे जो भी किया जाए) इसलिए वह 'रनवे 34' के साथ कोई चूक नही देखना चाहते हैं। खबर है फिल्म को अजय देवगन के जन्मदिनऔर नवरात्रि के मौके पर लाने की प्लानिंग के सिलसिले में डिस्ट्रीब्यूटर कम्पनी यशराज से भी चर्चा की गई थी। फिर वहां तय हुआ कि रिलीज के लिए ईद का समय ही ज्यादा सयूटेबल समय है। सलमान खान अपनी हर फिल्म ईद के मौके पर लाते हैं जबकि नवरात्रि हवन और पूजन का दिन होता है ऐसे मौकों पर हिन्दू लोग फिल्में कम ही देखते हैं। इसलिए दूसरा ट्रेलर भी राम नवमी के अगले दिन लाने का तय हुआ। फिल्म पहले से शेड्यूल 29 अप्रैल को ही रिलीज के लिए फाइनल की गई। यही वजह है कि 'रनवे 34' की रिलीज डेट भी देर से-  घोषित हो पाई है।

publive-image

संयोग से इस साल ईद पर सलमान खान की कोई फिल्म भी रिलीज पर नही है।सलमान खान अपनी फिल्म न आने से मौके का फायदा लेते हुए दर्शकों से अपनी 'ईदी' देने की बात दुहरा दिए।सलमान ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- 'मेरी कोई फिल्म तैयार नही है तो मैंने अपने भाई अजय देवगन से रिक्वेस्ट किया है कि अगर वह ईद पर आ सकते हैं तो ईदी देने के लिए आजाए।चलो इस ईद हमसब सेलिब्रेट करेंगे और देखेंगे रनवे 34 ' और फिर अजय देवगन लिखते हैं- 'वेल वेल! भाई की रिक्वेस्ट सरआंखों पर रनवे 34 लैंडिंग दिस ईद!' अब बताने की जरूरत नही है कि यह सब व्यवसायिक वार्ता है जो फिल्म के प्रोमोशन का एक हिस्सा है।

publive-image

फिल्म मेकर के लिए मुख्य होता है फिल्म का बिजनेस कब, कैसे ज्यादा होगा। उनको नवरात्रि, दीपावली, ईद, क्रिसमस का कोई सेंटिमेंट नही होता। इसीलिए सारे सितारे त्योहारों को आपस मे बांट लिए हैं कि कब शाहरुख की फिल्म आएगी, कब सलमान की, कब अक्षय कुमार की, कब अजय देवगन की...। इसबार अजय को ईद का समय सुरक्षित  मिल गया है तो वह अपना जन्मदिन भुला दिए हैं।वैसे भी, 'रनवे 34'  एक अच्छी फिल्म है जो इस ईद पर लैंड करेगी, देखिए जरूर!

publive-image

publive-image

Advertisment
Latest Stories