Advertisment

ऑस्कर से 10 साल के लिए बैन हुए विल स्मिथ

ऑस्कर से 10 साल के लिए बैन हुए विल स्मिथ
New Update

हमेशा से ही ऑस्कर अवार्ड्स काफी सुर्खियों में रहते है। हर कोई इसे देखने के लिए काफी उत्साहित रहता है। वहीं इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 में कुछ ऐसी घटना हुई थी, जिसे देखकर हर कोई हैरान नजर आया था। अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान जाने-माने एक्टर विल स्मिथ ने अपनी पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ का मजाक उड़ाए जाने पर कॉमेडियन क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। इसी बीच अब ये खबर सामने आई है कि विल स्मिथ को ऑस्कर से 10 साल के लिए बैन कर दिया गया है।

publive-image

आपको बता दें कि, यह फैसला एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा लिया गया है। एकेडमी के गवर्नर ने विल स्मिथ के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के लिए मतदान किए जिसके बाद ये फैसला लिया गया। हालांकि, ऑस्कर सेरेमनी में हुई इस घटना के बाद विल स्मिथ ने अपने इस व्यवहार के लिए माफी भी मांगी थी और बाद में एकेडमी से इस्तीफा भी दे दिया था।

publive-image

वही एक्टर विल स्मिथ अब 10 साल तक ऑस्कर के किसी भी कार्यक्रम में पार्टिसिपेट नहीं कर सकेंगे। यह घटना 27 मार्च के दिन हुई थी, जिस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 13 दिन बाद फैसला आया है। दरअसल,  जाने-माने हॉलीवुड कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी और एक्ट्रेस जेडा पिंकेट के गंजेपन को लेकर मजाक किया था। वो एक एलोपेशिया नाम की बीमारी से जूझ रही हैं, जिसकी वजह से सिर में जगह-जगह से बाल बिल्कुल गायब हो जाते हैं। जिसकी वजह से उन्होंने अपने बाल कटवाए थे।

publive-image

#Will Smith #Oscars for 10 years #Will Smith banned #Will Smith banned from Oscars for 10 years #Will Smith banned Oscars for 10 years
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe