Advertisment

क्या दक्षिण के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा बॉलीवुड फिल्मों के नए चितचोर बनेंगे?

author-image
By Sharad Rai
क्या दक्षिण के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा बॉलीवुड फिल्मों के नए चितचोर बनेंगे?
New Update

इनदिनों सबसे अधिक सुर्खियों में हैं साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा - जिनकी फिल्म 'लाइगर' इसी 25 अगस्त को पूरे भारत मे रिलीज होने जा रही है.यानी-दक्षिण के एक और स्टार की पैन इंडिया फिल्म इनदिनों बोलिवुडियों का दिल धड़काये हुए है. जिस तरह से फिल्म का प्रोमोशन हो रहा है और जिस तरह से देवरकोंडा विजय साई सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं वो उनकी एक अलग छवि पेश करता है.भरी वर्षात में ऑटो रिक्से में, लोकल ट्रेन में, 'अंडर डॉग' लुक में, चप्पल पहनकर विजय ने 'लाइगर' के प्रोमोशन के साथ जिस तरह खुद को जोड़ा है- वो वाकई रोचक है. इससे उनकी फैन फॉलोइंग बड़ी तेजी से बढ़ रही है. अपने नए पोस्टर में विजय शर्टलेस हैं, तिरंगा ओढ़े हुए. फ़ोटो पर लिखा है-"स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो! 25 अगस्त को 'लाइगर' दुनिया भर में रिलीज हो रही है...याद रखिए, हम भारतीय हैं और फाइटर्स हैं ! "जिस तरह से देवरकोंडा विजय साई सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं उसे देखकर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि हो ना हो 33 साल का यह हैदराबादी लौंडा पर्दे की दुनिया का नया चितचोर साबित हो!

'लाइगर' दक्षिण भारत के मशहूर निर्देशक पुरी जगन्नाथ की फ़िल्म है जिसे कारण जौहर की फिल्म कम्पनी धर्मा प्रोडक्शन और पुरी जगन्नाथ की कम्पनी पूरी कनेक्ट्स ने प्रोड्यूज किया है. फ़िल्म एक फाइटर्स की कहानी है जिसमे विजय देवरकोंडा के साथ रोमांटिक भूमिका में हैं अनन्या पांडे.फिल्म में राम्या कृष्णन, रोनित राय और माइक टायसन की विशेष भूमिका है. संगीत दिया है- विक्रम मोन्ट्रोज, तनिष्क बागची और सुनील कश्यप ने.  फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए विजय अपने साथ अनन्या पांडेय को लेकर पूरे भारत मे घूम रहे हैं. पिछले दिनों वह हैदराबाद में अपने घर अनन्या के साथ गए थे, जहां उनकी मां ने घर की पूजा में दोनो स्टारों को बैठा कर आशीर्वाद दिया तथा विजय के हांथ में रक्षा बांधकर नज़र उतराई किया. इस बात को लेकर भी विजय देवरकुंडा खूब वायरल हुई हैं क्योंकि इसके पहले उनका नाम रश्मिका मंदाना के साथ जुड़ता रहा है. 'लाइगर' के लिए कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी एक दक्षिण भारत की फिल्म से मेल खा रही है. वैसे, पाठकों को हम  बता दें कि 'लाइगर' एक joo-bred (हाइब्रिड) 'मेल टाइगर फिमेल लायन' को कहा जाता है. हालांकि हिंदी- फिल्मों के दर्शक किसी दक्षिण की फिल्म को टाइटल को ध्यान में रखकर नही देखा करते. 

विजय देवरकोंडा की हिंदी में 'लाइगर' डेब्यू फिल्म ज़रूर है (और अनन्या पांडे की तेलुगु में डेब्यू है) पर वह साउथ के सुपर स्टार हैं और अपनी एक फिल्म के लिए 6 से 7 करोड़ पारिश्रमिक चार्ज करने के अलावा फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा भी लेते हैं. एक असफल टीवी डायरेक्टर का बेटा विजय ना सिर्फ टीनएज लड़के लड़कियों के बीच क्रेज हैं बल्कि एक  फिल्म निर्माता भी हैं. विजय 2011 में तेलुगु भाषा की फिल्म 'नुव्विला' से पर्दे पर शूरूवात किये थे. 'एवडे' और 'चिल्लूछिपू' में उनको तारीफ मिली. उनको फिल्म फेयर और siima का अवार्ड मिल चुका है. दक्षिण में उनकी चर्चा हुई फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' और 'गीत गोविन्दम' से. 'कुशी' (2022 में) और 'जनगणमन'(2023 में) उनकी आगामी हिंदी की फिल्में हैं. लेकिन, जिस तरह की क्रेज सोशल मीडिया पर विजय देवरकुंडा को मिल रही है, जिस तरह टीनएज उम्र और वयस्क महिलाओं में उसके लिए आकर्षण है, उसे देखते हुए यही कहा जा सकता है कि दक्षिण से एक सेंसेशनल स्टार पर्दे पर चितचोर बनकर अवतरित होने जा रहा है ! शुभ कामना देवर...!

#Vijay Deverakonda #Vijay Deverakonda film Liger #about Vijay Deverakonda #Vijay Deverakonda news
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe